Bappi Lahiri and Lata Mangeshkar Songs: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri)...हिंदी फिल्म म्यूजिक इंडस्ट्री के दोनों ही चमकते सितारे जो आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन इनके ना होने पर भी इनकी मौजूदगी का अहसास कराते हैं वो हजारों नगमें जो इन्होंने हिंदुस्तान को दिए. पिछले हफ्ते स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने दुनिया से विदा ली और अब बप्पी लाहिड़ी भी हमेशा के लिए हमसें दूर हो गए हैं. लता मंगेशकर और बप्पी लाहिड़ी (Lata Mangeshkar and Bappi Lahiri) की जोड़ी भी हिंदी सिनेमा में खूब जमी. एक का सुरीला संगीत और दूसरे की सुरीली आवाज़ और जब ये दोनों मिली तो कमाल के गाने बने. जो सदाबहार और आज भी लोगों के मन को छू जाते हैं.
कहा जाता है कि वो लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ही थीं जिन्होंने बप्पी दा के करियर को ऊंचाई देने में काफी मदद की थीं. बप्पी लाहिड़ी ने जब अपना करियर शुरू किया तब उनके कई गानों पर लता मंगेशकर ने आवाज दी और वो गाने तब भी हिट हुए थे और आज भी हिट हैं. उन्हीं में से कुछ सुरीले नगमें हम चुनकर लाए हैं.
कलियों का चमन – फिल्म ज्योति का ये गाना बडा हिट रहा था. जिसमें थीं अरुणा ईरानी. इस गाने को बप्पी लाहिड़ी ने ही कम्पोज किया था जबकि आवाज़ दी थी लता मंगेशकर ने. सालों बाद इस गाने को रीमिक्स भी किया गया.
आओ तुम्हे चांद पे ले जाएं – जख्मी फिल्म का बेहद ही सुरीला ये गाना जिसे गाया लता मंगेशकर ने और इसमें खूबसूरत संगीत दिया बप्पी लाहिड़ी ने. इस गाने को काफी पसंद किया गया और आज भी सुना जाता है.
ज़िद ना करो अब तो रुको – फिल्म लहू के दो रंग का ये गाना शांत और सुरीले संगीत से सजा है जो दिया था बप्पी लाहिड़ी ने ही. वहीं लता मंगेशकर ने आवाज़ देकर इसे और भी खूबसूरत बना दिया.
दिल था अकेला – मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता पर फिल्माया ये गाना बेहद ही खूबसूरत है. खास बात ये थी कि इस गाने में बप्पी लाहिड़ी ने म्यूजिक ही नहीं दिया बल्कि इस गाया भी था वो भी लता मंगेशकर के सात मिलकर.