भोजपुरी फिल्मों के सिंगर और अभिनेता पवन सिंह के गाने काफी लोकप्रियता बटोरते हैं. गाने के पुराने वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आए दिन अपने गानों से धमाल मचाने की कोशिश करते हुए पवन नजर आते हैं. 150 से ज्यादा म्यूजिक एलबम में काम करनेवाले पवन के यूट्यूब पर कई गाने रिकॉर्ड बना चुके हैं. इंटरनेट पर लाखों बार पसंद किए जानेवाले कुछ गाने आप देख सकते हैं.


भोजपुरी रोमांटिक गाना 'राते दिया बुताके'


सुपरस्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का एक भोजपुरी रोमांटिक गाना 'राते दिया बुताके' धमाल मचा चुका है. सितंबर महीने में गाने को 375 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया गया था.

भोजपुरी पॉप सॉन्ग 'जमाना कहेला पवन सिंह'


जमाना कहेला पवन गाने के वीडियो में पनवन सिंह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ चुके हैं. म्यूजिक वाइड चैनल की तरफ से 12 सितंबर को 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


भोजपुरी गाना 'चली न जवनिया पे जोर' 


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारा अंजना सिंह के साथ पवन सिंह का गाना यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है. ऐसा ही एक चर्चित भोजपुरी गाना 'चली न जवनिया पे जोर' भी धमाल मचा चुका है. गाने को यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा देख कर लोग पसंदीदगी की मुहर लगा चुके हैं. वेब म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर गाना जारी रिलीज किया गया है.



भोजपुरी रोमांटिक गाना 'भर जाता ढोढ़ी में पसीना' 


पवन सिंह और अक्षरा सिंह के पुराने भोजपुरी गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किये जाते हैं. दोनों का एक भोजपुरी रोमांटिक गाना 'भर जाता ढोढ़ी में पसीना' यूट्यूब पर पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


भक्तिमय देवी गीत 'नौ दिन नवरात्र' 


पवन सिंह ने भक्तिमय देवी गीत 'नौ दिन नवरात्र' को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. आरवीएफ एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर जारी होने के मात्र चंद घटों में ही डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे. अभी तक आंकड़ा 74 लाख को पार कर गया है.

 भोजपुरी फिल्म 'संईया जी दिलवा मांगेले' का गाना


भोजपुरी फिल्म 'संईया जी दिलवा मांगेले' का गाना 'मुआइ दिहाला राजा जी' भी धमाल मचा चुका है. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की  जोड़ी को खूब पसंद किया गया है. 'मुआइ दिहाला राजा जी' का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. अब तक गाने का 97 लाख से ज्यादा पार कर गया है.


भोजपुरी युवा दर्शकों के बीच पवन सिंह का जादू सिर चढ़कर बोलता है. पवन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी अभिनेताओं के साथ काम किया है. रवि किशन, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, अरविन्द अकेला कल्लू , प्रदीप पांडेय का नाम अभिनेताओं में प्रमुख रूप से शामिल है. अभिनेत्रियों की बात करें तो रानी चटर्जी, स्मृति सिन्हा, मोना लिसा, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, प्रियंका पंडित, पाखी हेगड़े, निधि झा, सहर अफशा और काजल राघवानी के साथ जोड़ी को हिट देखा गया है.


तनाव से जूूझ रही सुशांत की बहन भगवत गीता का ले रहीं सहारा, पढ़ें पूरी खबर


IPL 2020 के सफल आयोजन पर सौरभ गांगुली ने खिलाड़ियों को कहा थैंक्यू