हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर ने सीरियल 'श्री कृष्णा' में निभाया था ये खास किरदार
बहुत कम लोगों को पता होगा कि हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर को भी 'श्रीकृष्णा' में देखा गया था. सोनिया कपूर ने धारावाहिक में कृष्ण की बहन सुभद्रा की भूमिका निभाई.
रामानंद सागर का धारावाहिक 'श्री कृष्णा' जल्द ही दूरदर्शन पर प्रसारित होने जा रहा है. चैनल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि यह धारावाहिक कब शुरू होगा, यह अभी नहीं बताया गया है. 'श्री कृष्णा' को पहली बार 1993 और 1996 के बीच दिखाया गया था. अब जब धारावाहिक फिर से दिखाया जाने वाला है, तो इसके सभी कलाकार भी चर्चा में हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर को भी 'श्रीकृष्णा' में देखा गया था. तो चलिए बताते हैं सोनिया कपूर के बारे में.. सोनिया कपूर ने धारावाहिक में कृष्णा की बहन सुभद्रा की भूमिका निभाई थी.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि शो में उनकी एक छोटी सी भूमिका थी और दो-तीन एपिसोड में दिखाई दी थी. सोनिया ने कई धारावाहिकों और फिल्मों में भी काम किया है. वह फिलहाल इंडस्ट्री से दूर हैं. सोनिया 'किट्टी पार्टी', 'पिया का घर', 'कुसुम', 'कभी हां कभी ना', 'सती ... द पावर ऑफ ट्रुथ', 'रीमिक्स', 'बाबुल की प्रार्थना' 'यस बॉस', 'लव यू जिंदगी', 'जय गणेश’ 'जय हनुमान' जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है.
इसके साथ ही सोनिया ने 'फरेब', 'सट्टा', 'कार्बन' और 'ऑफिसर' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाई हैं. सोनिया लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. उनका नाम हिमेश रेशमिया की पत्नी के रूप में बताया गया है. हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर शादी से पहले 10 साल तक रिलेशनशिप में थे. साल 2018 में हिमेश और सोनिया की शादी एक निजी समारोह में हुई. यह हिमेश की दूसरी शादी है. हिमेश ने अपनी पहली पत्नी कोमल से शादी के 22 साल बाद 2017 में तलाक ले लिया.
यहां पढ़ें
कोरोना से ठीक होने के बाद सिंगर कनिका कपूर की सफाई, कहा - ठीक थी तभी पार्टियों में गई