लॉकडाउन में किसी मसीहा की तरह सामने आए सोनू सूद(Sonu Sood) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अब उनका उद्देश्य केवल इंसानियत को बढ़ावा देना और इस समाज के लिए कुछ ऐसा कर गुज़रना है जिसकी मिसाल आने वाली पीढ़ियां भी देंगी. अब सोनू एक ऐसी ऐप(Sonu For You) लॉन्च करने जा रहे हैं जिससे ब्लड न मिलने के कारण होने वाली मौतों में कमी आएगी. यानि किसी अपने की जान केवल इस वजह से नहीं जाएगी कि उसे समय पर खून न मिल सका.
Sonu For You App करेंगे लॉन्च
सोनू ने Sonu For You नाम से ऐप बनाई है. जिसमें ब्लड लेने और देने वाला एक साथ सीधे जुड़ सकेगा. यानि ये ऐप ब्लड डोनर और मरीज़ के बीच का एक बड़ा सा फासला मिटा देगी. इस ऐप के ज़रिए आपको खुद पता चल सकेगा कि किस व्यक्ति को कहां ब्लड की ज़रुरत है आपको सिर्फ बस अपनी ज़िंदगी के 20 मिनट उस मरीज़ के नाम करने होंगे. इससे एक मरते इंसान को नई ज़िंदगी मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी.
सोनू सूद ने ट्वीट कर दी जानकारी
अभिनेता ने खुद अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कई जरुरी बातों की ओर ध्यान खींचा है. उन्होंने बताया है कि हर रोज़ तकरीबन 12 हज़ार लोगों की मौत केवल समय पर ब्लड न मिलने के कारण हो जाती है. और आपके 20 मिनट उन 12 हज़ार लोगों की जान बचाने में अहम योगदान दे सकते हैं. उन्होंने वीडियो के ज़रिए संदेश दिया है कि लोगो की जान बचाने के लिए आपको डॉक्टर बनने की ज़रुरत नहीं है बल्कि रक्तदान कीजिए.
हालांकि ये ऐप लॉन्च कब होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन ख़बर है कि जल्द ही इसे लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Bhabi Ji Ghar Par Hain शो को आज पूरे हुए 6 साल, शूटिंग सेट पर दिखा जश्न का माहौल