The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का एक अनसेंसर्ड वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) नज़र आ रहे हैं, जो वहां मौजूद लोगों के बीच एक बेहद मजेदार किस्सा सुना रहे होते हैं. सोनू निगम जो कुछ बताते हैं उसे सुनकर वहां मौजूद शो के होस्ट कपिल शर्मा सहित शो में जज की भूमिका निभाने वालीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और बाकी मौजूद सभी गेस्ट्स ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. असल में सोनू निगम अपने एक सॉन्ग ‘सूरज हुआ मद्धम’ से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हैं.
सिंगर कहते हैं, ‘जैसे लड़कियां गोलगप्पे की दुकान पर या पानी पुरी की दुकान पर ऐसा नहीं करतीं कि भईया थोडा खट्टा और डालना थोड़ा मीठा और डालना !! मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है, मैं गा रहा हूं सूरज हुआ मद्धम और सब लोग सुन रहे हैं, वहां एक महिला खड़ी हुई थी सामने सुंदर सी थी वो और पता है क्या कर रही थी वो ‘सोनू मोर इमोशंस, मोर इमोशंस सोनू..’. सोनू आगे कहते हैं ये ठीक वैसा ही था, ‘भईया थोड़ा सा खट्टा और डालो थोड़ा तीखा और डालो सोनू मोर इमोशंस सोनू’. इसके बाद शो की जज अर्चना जी पूछती हैं कि, ‘फिर तुमने और खट्टा डाला ?’.
इस सवाल के जवाब में सोनू निगम उठ खड़े होते हैं और एक्टिंग करके दिखाने लगते हैं और कहते हैं कोई कैसे करेगा ? सोनू निगम के फनी स्टाइल को देखकर वहां मौजूद सभी गेस्ट्स हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं.
KBC 13: शो में आए सुरों के सरताज Sonu Nigam और Shan, बिग बी ने दोनों को दी अंताक्षरी में कड़ी टक्कर