बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस तेज हो गई है. मामला बढ़ा और सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया का मुद्दा भी उठा दिया. इसके साथ ही सोनू निगम ने टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर भी जोरदार हमला बोला. ऐसे में भूषण कुमार की पत्नी ने ये मोर्चा संभाला और पति के साथ देने के लिए सोशल मीडिया पर जंग शुरू कर दी. पहले पोस्ट और फिर 11 मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो में उन्होंने सोनू निगम पर खूब पलटवार किया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दिव्या की चर्चा है.
हालांकि अभी सोनू निगम भी पलटवार करने के मामले में पीछे नहीं हैं. दिव्या के वीडियो पर सोनू ने रिएक्शन दिया है. सोनू निगम ने दिव्या खोसला कुमार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिव्या खोसला कुमार प्रेजेंटिंग. मुझे लगता है कि वह अपने कॉमेंट्स सेक्शन को खोलना भूल गईं. आइए इसमें उनकी मदद करें." बता दें कि दिव्या खोसला कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर कॉमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है. अब सोनू निगम का ये रिएक्शन भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म के विवाद को फिर से हवा दे दी है. सोनू निगम ने हाल ही में अपने वीडियो में बताया था कि कैसे पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सिर्फ दो म्यूजिक कंपनियों के इशारे पर चलती है. म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया काम करते हैं. सोनू निगम ने अपने विचारों को रखते हुए कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी माफिया हैं, जो नए कलाकारों को आने ही नहीं दे रहा है.
सोनू ने भूषण कुमार पर म्यूजिक माफिया होने का आरोप लगाया था. खोसला ने पलटवार करते हुए हुए सोनू निगम को अहसान फरामोश बताया और याद दिलाया कि टी-सीरीज ने ही उन्हें ब्रेक दिया था. वहीं, दिव्या ने एक लंबा वीडियो जारी कर सोनू निगम को आड़े हाथों लिया.