सोनू सूद की नई उड़ान, अब असम के 180 मजदूरों को फ्लाइट से घर भिजवाया
ये सभी मजदूर पुणे में काम करते और ट्रेन से असम के सिलचर जाने के लिए मुम्बई आये थे और 3 जून से बांद्रा इलाके में फंसे हुए थे.
मुम्बई : प्रवासी मजूदरों को बस, ट्रेन और हवाई जहाज से देश के अलग राज्यों में उनके घरों तक पहुंचाने के के चलते शिवसेना की आलोचना का शिकार बने सोनू सूद द्वारा मजदूरों की मदद करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
सोनू सूद ने मजदूरों की मदद करने के लिए आज एक बार फिर से हवाई जहाज का सहारा लिया. आज सुबह 7.00 बजे की एयर एशिया की प्लाइट से सोनू सूद ने 180 मजदूरों को मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे से असम के सिचलर के लिए रवाना किया. इस मौके पर सोनू सूद खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
उल्लेखनीय है सोनू सूद ने जिन 180 मजदूरों को फ्लाइट से रवाना किया, वे सभी मजदूर पुणे में काम करते थे और अपने घरों के लिए जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की आस में मुम्बई आये हुए थे. मगर निसर्ग तूफान के चलते ये सभी मजदूर 3 जून से मुम्बई के बांद्रा इलाके में फंसे हुए थे. बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिन गुजार रहे इन सभी मजदूरों को खाने खिलाने से लेकर उनके रहने का इंतजाम सोनू सूद और सामाजिक कार्यों में उनकी पार्टनर नीति गोयल ने मिलकर किया.
नीति गोयल ने इस बारे में एबीपी न्यूज़ से कहा, "तूफान और बारिश की वजह से मुम्बई में फंसे इन सभी मजदूरों के बारे में जब हमें पता चला कि ये सभी बांद्रा में फंसे हुए हैं, तो हमने सभी को खाना खिलाने से लेकर सभी का चेम्बूर इलाके में रहने का इंतजाम किया और आखिरकार आज इन्हें फ्लाइट के जरिए असम के सिलचर के लिए रवाना किया."
बता दें कि सोनू सूद और नीति गोयल ने दो हफ्ते पहले फ्लाइट के जरिए एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को कोच्चि से भुवनेश्वर पहुंचाने में मदद की थी, तो वहीं 5 जून को एयर एशिया की फ्लाइट से मुम्बई से देहरादून के लिए 180 मजदूरों को भेजने का इंतजाम किया था, जिनमें अधिकत्तर बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं का शुमार था.