सोनू सूद ने पूरी की फैंस की इच्छा, Video शेयर कर बोले- लो बंदर को भी पकड़ लिया
खुद सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वह बन्दर पकड़ा जा चुका है. सोनू सूद लिखते हैं, ‘लो बंदर को भी पकड़ लिया. अब बोलो’.
![सोनू सूद ने पूरी की फैंस की इच्छा, Video शेयर कर बोले- लो बंदर को भी पकड़ लिया Sonu Sood also fulfilled the demand to catch the monkey सोनू सूद ने पूरी की फैंस की इच्छा, Video शेयर कर बोले- लो बंदर को भी पकड़ लिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14002350/monkey.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood) को लोग यूं ही मसीहा नहीं कहते हैं. सोनू सूद ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान जिस फुर्ती से लोगों की मदद की है उसकी मिसाल आज भी दी जाती है. बहरहाल, सोनू आज भी लोगों की बढ़चढ़कर मदद करने में लगे हुए हैं. हालिया मामला एक बंदर से जुड़ा हुआ है.
लो बंदर को भी पकड़ लिया। अब बोलो। ,???? https://t.co/x7CgtnTk68 pic.twitter.com/uT5lBemwIS
— sonu sood (@SonuSood) February 11, 2021
दरअसल, कुछ समय पहले सोनू सूद के ट्विटर अकाउंट पर एक शख्स ने उनसे मदद मांगते हुए कहा था, ‘@SonuSood sir ???? हमारे गांव में एक लंगूर बंदर के आतंक के कारण दर्जनो लोग घायल हो चुके है अतः आपसे निवेदन है कि बंदर को हमारे गांव से कहीं दूर जंगल में भेजवा दीजिए @GovindAgarwal’.
बस अब बंदर पकड़ना हो बाकी रह गया था दोस्त। पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं। ???? https://t.co/9yPV50AOsl
— sonu sood (@SonuSood) February 8, 2021
जिसके जवाब में सोनू सूद ने कहा था कि, ‘बस अब बंदर पकड़ना हो बाकी रह गया था दोस्त. पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं’. अब खुद सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वह बन्दर पकड़ा जा चुका है. सोनू सूद लिखते हैं, ‘लो बंदर को भी पकड़ लिया. अब बोलो’. आपको बता दें कि मदद करने के इसी अंदाज़ के करण लोग सोनू सूद को बहुत चाहते हैं, यहां तक कि एक्टर के फैन्स ने उनका एक मंदिर भी बनाया है जहां उनकी पूजा की जाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)