Saath Kya Nibhaoge: अल्ताफ राजा (Altaf Raja) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने गाना 'साथ क्या निभाओगे (Saath Kya Nibhaoge)' को फिर से रिक्रिएट किया है और ये गाना लोगों को खूब पंसद आ रहा है. साल 1990 में ये गाना रिलीज किया गया था जिसको अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने फिर से नए रुप में पेश किया है. इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले रिलीज किया गया है. टोनी कक्कड़ के इस वीडियो सॉन्ग में सोनू सूद और निधि अग्रवाल दिखाई दिए. दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया है. सोनू सूद के फैन्स लंबे समय से इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे.
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो निधि अग्रवाल के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में शूटिंग के सेट की पीछे की कहानी दिखाई दे रही है. इस वीडियो को उन्होंने 3 घंटे पहले शेयर किया था और अभी तक 4.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में सोनू सूद कैमरा क्रेन मशीन खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं और निधि अग्रवाल बैठी दिखाई दे रही हैं. वो हाथ में बंदूक लेती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर फैन्स की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. वीडियो में सोनू सूद और निधि अग्रवाल की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
सोनू सूद इस म्यूजिक वीडियो में एक ऐसे किसान का किरदार निभाते हुए नजर आए जो बाद में पुलिस अफसर बन जाता है. आपको बता दें, इस गाने को फराह खान ने डायरेक्ट किया है. वहीं टोनी कक्कर और अल्ताफ राजा ने मिलकर इसे अपनी आवाज़ दी है. गाने के बोल और म्यूजिक भी टोनी कक्कर का ही है. गाने को लोगों द्वारा काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.