बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में सरकार से JEE-NEET की परीक्षा को पोस्टपोन करने की मांग की थी. वहीं अभी तक इसे पोस्टपोन करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में अब सोनू सूद एक बार फिर से मदद के लिए आगे आए है. इस बार सोनू सूद ने इन छात्रों की मदद करने का एलान किया है.


सोनू ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "अगर JEE-NEET एग्जाम होता है तो उन सभी छात्रों के लिए जो परीक्षा देने वाले हैं और बिहार, असम और गुजरात के बाढ़ प्रभावित राज्यों में फंसे हैं, मुझे अपने क्षेत्रों की जानकारी दें. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए यात्रा व्यवस्था की कोशिश करने दें. किसी का भी एग्जाम साधनों की कमी से नहीं चूकना चाहिए."





इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा है, "अगर परीक्षाएं पोस्टपोन नहीं होते हैं तो- मैं आपके साथ खड़ा हूं, अगर आप कहीं भी फंसे हैं तो मुझे अपने एरिया के बारे में बताएं जहां से आपको ट्रेवल करना है. मैं एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने में आपकी मदद करूंगा." इस बीच परीक्षा स्थगित करने और 17 अगस्त को आए फैसले पर 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन लगई है. हालांकि कोर्ट पहले एग्जाम कराने का आदेश दे चुका है.





इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनू सूद ने भी अब सरकार ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने का आग्रह किया था. सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- "देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं सरकार से नीट-जेईई एग्जाम को स्थगित करने की अपील करता हूं! कोरोना की स्थिति को देखते हुए हमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए और छात्रों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए."


आपको बता दें कि जेईई मेन और नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. परीक्षा में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन और नीट परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनुमति दे दी है.