मुंबई: कोरोना के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन दौर में लोगों की मदद करने उतरे अभिनेता सोनू सूद अब एक बच्चे के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं. दरअसल, झांसी के नंदनपुरा में रहने वाले एक साल के बच्चे (अहमद) के दिल में छेद है. जिसकी जानकारी मिलने पर सोनू सूद बच्चे का इलाज शुरू करवा रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सोनू सूद को इस बात की खबर पड़ी कि एक दंपत्ति को एक साल का बच्चा है जिसके दिल में छेद है और आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वो उसका इलाज नहीं करा पा रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद ने बिना देरी किए बच्चे की जिम्मेदारी ली और 4 अप्रैल से उनका इलाज शुरू करवा रहे हैं.
बच्चे और परिजन को मुंबई बुलाया
बताया जा रहा है कि बच्चे और परिवार को सोनू सूद ने मुंबई बुलाया है. नंदनपुरा के रहने वाले नसीम मजदूरी को हाल ही दिनों पता चला कि उसके एक साल के बच्चे अहमद के दिल में छेद है. डॉक्टरों ने जल्द से जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह दी लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते वो हताश हो गए. इस बीच सोनू सूद ने बच्चे के ऑपरेशन की जिम्मेदारी ले ली.
एक संस्था की सदस्य ने सोनू सूद को दी मामले की जानकारी
बताया जा रहा है कि संस्था की सदस्य एवं शिक्षिका सुष्मिता गुप्ता को पहले इस मामले की खबर पड़ी कि पैसे ना होने के कारण परिवार ऑपरेशन नहीं करा पा रहा है. जिसके बाद सुष्मिता ने सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद से संपर्क किया जिसके बाद अब सोनू उनका इलाज करा रहे हैं.
मिली खबर के मुातबिक, बच्चे के परिजन तीन अप्रैल को मुंबई पहुंचेंगे और चार अप्रैल को इलाज शुरू कर दिया जाएगा. बच्चे के परिजनों को जाहिर तौर पर इससे बहुत बड़ी राहत मिली है. वहीं, आपको बता दें, इससे पहले सोनू सूद ने एक साल की बच्ची की मदद करते हुए उसका हार्ट ऑपरेशन कराया था.
यह भी पढ़ें.
अमित शाह का दावा- बंगाल की चुनावी जंग हारी ममता, पहले दो चरणों में बीजेपी जीतेगी इतनी सीटें