सोनू सूद ने निभाया वादा, स्कूल जाने के लिए पूरे गांव की आदिवासी लड़कियों को दी साइकिल
कुछ दिनों पहले ही सोनू सूद ने इसका ऐलान किया था और अब लड़कियों के पास साइकिल पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने सोनू सूद को भगनाव बताते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद करने को लेकर खासा सुर्खियों में रहते हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और हर मदद मागने वाले को रिप्लाई भी करते हैं. वहीं अब सोनू सूद ने आदिवासी समुदाय से जुड़ी पूरे गांव की लड़कियों को साइकिल पहुंचा दी है. कुछ दिनों पहले ही सोनू सूद ने इसका ऐलान किया था और अब लड़कियों के पास साइकिल पहुंच गई है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने सोनू सूद को भगनाव बताते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया है.
सोनभद्र से सटे मिर्जापुर के बहरी गांव के सन्तोष चौहान ने भी ट्विटर के जरिए शुक्रिया अदा किया है. इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद ने ट्वीट के जरिए दी है. दरअसल, संतोष चौहान नाम की एक यूजर ने बताया था कि, "गाँव में 35 लड़कियाँ हैं जिन्हें पड़ने के लिए 8से 15km जंगल के रास्ते जाना पड़ता है. सिर्फ़ कुछ के पास साइकल है. यह नक्सल प्रभावित रास्ता है. डर से इनके परिवार वाले उन्हें आगे पड़ने नहीं देंगे !अगर आप इन सब को साइकल दे पाएँ तो यह इनका भविष्य सुधार जाए."
— sonu sood (@SonuSood) November 1, 2020
गाँव की हर लड़की के पास साइकल होगा और हर लड़की पढ़ेगी।
परिवार वालों से कह देना..साइकल पहुँच रहें हैं बस चाय तैयार रखना। ????@NeetiGoel2 @IlaajIndia https://t.co/KVuRLHsF0V — sonu sood (@SonuSood) October 31, 2020
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने लिखा, "गाँव की हर लड़की के पास साइकल होगा और हर लड़की पढ़ेगी. परिवार वालों से कह देना..साइकल पहुँच रहें हैं बस चाय तैयार रखना." इसके बाद अब सोनू सूद ने अपना वादा पूरा करते हुए सभी को साइकिल पहुंचा दी है.