6 दिन पहले ही सोनू सूद(Sonu Sood) ने सोशल मीडिया पर खुद को कोराना वायरस होने की जानकारी दी थी और जल्द ही ठीक होकर लौटने का वादा भी लोगों से किया था. उस वादे को उन्होंने निभाया भी है और एक हफ्ते में ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. सोनू सूद ने एक बार फिर सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वो ठीक हो गए हैं. 


 






वहीं सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन देने के साथ साथ खूब कमेंट भी कर रहे हैं. जहां ठीक होने के बाद सोनू को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं तो वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट किया है - God is Back. तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है - Finally Hero is Back. 










होम आइसोलेशन में थे सोनू


सोनू सूद को जब से कोरोना संक्रमित होने की ख़बर मिली तो उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. लेकिन आइसोलेशन में रहने के बावजूद भी वो लगातार सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों से जुड़े थे और उन तक मदद भी पहुंचाई जा रही थी. खासतौर से इस वक्त वो रेमेडे सिवर दवा लोगों को उपलब्ध करवाने की हरसंभव कोशिशों में जुटे हुए हैं. 


1 हफ्ते में ही कोरोना को दे दी मात


आपको बता दें कि सोनू सूद को कोराना हुआ उससे ठीक 10 दिन पहले ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. वहीं अब वो एक ही हफ्ते में ठीक हो गए हैं. तो ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि कहीं कोरोना वैक्सीन ने तो ये असर नहीं दिखाया है. क्योंकि इससे पहले एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ भी ऐसा ही हुआ. डॉक्टरों ने इसकी वजह कोरोना के इंजेक्शन को ही बताया है. ऐसे में ये वैक्सीन कितनी फायदेमंद है ये साबित हो जाता है.


ये भी पढ़ेंः जिस फिल्म के लिए डायरेक्टर से किया झगड़ा उसी फिल्म को Rajesh Khanna ने बालकनी में खड़े होकर देखा