कोरोना केस बढ़ते ही फिर पीड़ितों की मदद में जुटे Sonu Sood, लोगों से कर रहे Remdesivir दवा पहुंचाने का वादा
एक बार फिर जब कोरोना वायरस(Coronavirus) के मामलों में भारी इजाफा हुआ तो सोनू सूद फिर से लोगों की मदद के लिए सामने आ गए हैं और लोगों को फिर से आखिरी आस सोनू सूद से ही है. अब सोनू सूद ट्विटर पर लोगों को रेमडेसिविर (Remdesivir) दवा भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिला रहे हैं.

बीते साल कोरोना काल में जिस तरह से सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बनकर लोगों की मदद के लिए सामने आए तो उन्होंने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की थी. वहीं एक बार फिर जब कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में भारी इजाफा हुआ तो सोनू सूद फिर से लोगों की मदद के लिए सामने आ गए हैं. लोगों को फिर से आखिरी आस सोनू सूद से ही है. अब सोनू सूद ट्विटर पर लोगों को रेमडेसिविर (Remdesivir) दवा भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिला रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फिर से मदद मांग रहे हैं लोग
पिछले साल शुरू हुआ मदद का सिलसिला अभी भी जारी है. अब जैसे ही हालात बिगड़ने लगे तो लोगों ने फिर से सोनू सूद का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया है. और सोनू सूद भी उनकी मदद के लिए पूरी तरह तैयार है. जैसे ही ट्विटर पर उनसे कोई भी किसी भी तरह की मदद मांग रहा है तो सोनू तुरंत उन तक मदद पहुंचा रहे हैं. इसमें अस्पताल में इमरजेंसी बेड से लेकर रेमडेसिविर दवा तक शामिल है. लोग खुलकर सोनू से हर तरह की मदद मांग रहे हैं. हाल ही में जब छत्तीसगढ़ के एक मरीज ने सोनू सूद से रेमडेसिविर दवा उपलब्ध न होने की बात कही तो सोनू ने अगले 30 मिनट में इंजेक्शन उन तक पहुंचाने का वादा किया.
In 30 mins injections will be in your hand 🙏 https://t.co/ZNCAjV3khQ
— sonu sood (@SonuSood) April 20, 2021
सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और नई दिल्ली में बीमार लोग भी सोनू का दरवाजा ही खटखटा रहे हैं और उन्हें वहां से मदद का पूरा आश्वासन भी मिल रहा है.
मजदूर है तो क्या हुआ।
— sonu sood (@SonuSood) April 21, 2021
अगले 15 मिनट में अस्पताल में इनका बेड होगा।@SoodFoundation @IlaajIndia https://t.co/L8mRJelfVM
खुद भी कोरोना संक्रमित हैं सोनू सूद
View this post on Instagram
अभिनेता सोनू सूद खुद भी कोरोना संक्रमित हैं. 4 दिन पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. लिहाजा वो खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं. हालांकि संक्रमित होने के बाद भी उनका रवैया काफी पॉजीटिव था और उन्होंने अपने जल्द ठीक होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंः नीली कुर्ती और जूती पहन घर से निकलीं Gauhar Khan, पति Zaid Darbar का भी दिखा दमदार लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

