बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की है. उनके मदद करने का सिलसिला अब भी जारी है. सोनू सूद ने एक बार फिर से ऐसा काम किया है कि लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, सोनू सूद और उनकी चैरिटी ने हाल ही में झारखंड की एक स्ट्रगलिंग शूटर को एक इम्पोर्टेड राइफल खरीदने में मदद की है. 


कोनिका लायक ने जनवरी में एक ट्वीट में सोनू सूद को टैग किया था. कोनिका ने सोनू सूद को टैग करते हुए अपनी अपील में लिखा था, "11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में मैंने एक रजत और एक स्वर्ण पदक जीता है. हालांकि, सरकार ने मेरी बिल्कुल भी मदद नहीं की है. कृपया एक राइफल के साथ मेरी मदद करें.' कोनिका लायक मंत्रालय और सरकारी अधिकारी को भी सोनू सूद के साथ टैग किया था.


सोनू सूद ने दिलाया था राइफल देने का भरोसा


सोनू सूद ने मार्च में उनकी अपील का जवाब देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया था कि उन्हें जल्द ही एक राइफल मिल जाएगी. वहीं, जून के अंत में उन्हें राइफल दे दी गई है. कोनिका लायक दो बार नेशनल के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद अपने कोच या अपने दोस्तों से उधार ली गई राइफलों पर निर्भर थीं. लेकिन सोनू द्वारा की गई इस मदद से उन्हें राहत पहुंची है.


राइफल मिलने के बाद कोनिका ने किया ट्वीट


सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए कोनिका ने लिखा, 'सर, मेरी बन्दूक बंदूक आ गई. मेरे परिवार में खुशी की लहर फैल गई है और पूरा गांव आपको आशीर्वाद दे रहा है.' इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, 'ओलंपिक में भारत का गोल्ड मेडल पक्का है. बस सभी की दुआओं की जरुरत है." 










ये भी पढ़ें :-


Shahid Kapoor की पहली हीरोइन Shenaz Treasury की ये फोटो देख हैरान हैं फैंस, आप भी थाम लें दिल


ब्वॉयफ्रेंड ही नहीं गर्ल गैंग के साथ भी खूब इन्जॉय करती हैं Alia Bhatt, वेकेशन इन्जॉय करती पिंक बिकिनी में आईं नजर