देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. लोग सोनू सूद से ट्विटर पर मदद की गुहार लगा रहे हैं. अब इस लिस्ट में कई वीआईपी का नाम भी शामिल हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई थी. रैना के अलावा एक्ट्रेस नेहा धूपिया का नाम भी इसमें शामिल है. 


सुरेश रैना ने ट्वीट किया था, 'मेरठ में मेरी मौसी को बेहत जरूरी ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए. वह फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती थीं.' इस पर सोनू सूद ने उन्हें जवाब दिया था कि ऑक्सीजन सिलेंडर सिर्फ दस मिनट में पहुंच रहा है. इसके बाद सुरेश रैना की मौसी को सिलेंडर मिल गया था और उन्होंने सोनू को बाकायदा ट्वीट कर इस मदद के लिए शुक्रिया भी कहा था.






इसके अलावा नेहा धूपिया ने बताया कि उनकी भी किसी साथी को बेहद जरूरी रेमडेसिविर चाहिए थी. अगर मैं किसी की मदद से इसे उपलब्ध कवा सकती थी तो वो सिर्फ सोनू सूद थे और उन्होंने इस पर मदद भी की. उनकी संस्था ने एक और कीमती जान और परिवार को बचा लिया.






सरकार की लापरवाही और दवाइयों के बाजार में उपलब्ध न होने से परेशान लोग मुंबई के आशिवारा इलाके में स्थित लोग सोनू सूद के घर के बाहर पहुंच गए थे. लोग वहां सोनू से मदद की गुहार लगा रहे थे और एक्टर ने सभी की मदद भी की. सभी समस्याएं सुनने के बाद सोनू ने ज्यादा से ज्यादा मदद करने का आश्वासन दिया था. दूसरी तरफ, वह लगातार सोशल मीडिया पर भी लोगों की मदद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, बताए ब्रेस्टफीडिंग के फायदे


जाने-माने संगीतकार वनराज भाटिया का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, कई हिट फिल्मों में दिया था म्यूजिक