कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद गरीबों के महीसा बनकर सामने आए हैं. गरीबों को खाना खिलाने से लेकर उन्हें घर पहुंचाने तक सोनू के हजारों लोगों की मदद की. ऐसे में सोनू सूद ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में बताया है कि आखिर उन्हें कैसे आया ये सब करने का आडिया.


सोनू ने बताया कि उन्हें कोई तरीका नहीं मालूम था कि इतने सारे लोगों की मदद कैसे की जाए लेकिन वो घर से निकले और कदम अपने आप बढ़ते चले गए, सभी रास्ते खुलते गए. कैसे इतने सारे लोगों की मदद करने के सवाल पर सोनू सूद ने एबीपी न्यूज़ से कहा, पहले 100-200 लोगों को खाना बंटने से शुरू किया फिर 400-500 लोगों को खाना बांटा फिर 1000 लोगों और फिर एक दिन में 45,000 लोगों की भूख मिटाई.


बस सेवा पर बात करते हुए सोनू सूद ने बताया कि वो चौक पर खड़े थे लोगों को खाना बांटने के लिए तभी एक परिवार वहां से गुजर रहा था जो पैदल कर्नाटक जा रहा है. उनसे बात करते पर सोनू सूद को पता चला की 10 दिनों तक वो पैदल चल कर अपने घर पहुंगे. इसके बाद सोनू सूद ने श्रमिको को बस के जरिए उनके घर तक पहुंचाने का काम शुरू किया.