Sonu Sood Struggle Story: सोनू सूद (Sonu Sood) आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुका है. उन्हें आज केवल पर्दे का हीरो नहीं बल्कि रीयल लाइफ हीरो कहा जाता है. बीते साल लॉकडाउन में जिस तरह से सोनू सूद (Sonu Sood) गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए उससे उनकी पॉपुलैरिटी रातों रात काफी बढ़ गई. लेकिन आज दूसरों के लिए हर वक्त खड़े रहने वाले सोनू सूद ने अपनी जिंदगी में भी काफी स्ट्रगल देखा है. खासतौर से तब जब वो हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. उस वक्त उनकी जेब में पैसे कम थे और हाथों में कोई काम नही था लेकिन फिर भी केवल मेहनत की बदौलत ही उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया.  


1996 में सोनू सूद आए थे मुंबई
साल 1996 में सोनू सूद पत्नी सोनाली के साथ मुंबई आए थे वो चाहते थे एक्टर बनना. हालांकि उनकी पत्नी को उनका एक्टिंग में करियर शुरू करने का फैसला पसंद नहीं था लेकिन उन्होंने सोनू सूद का हर तरह से साथ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वो 1996 में मुंबई आए तो उनके पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे ऐसे में पति – पत्नी को तीन और स्ट्रगल कलाकारों के साथ 1बीएचके फ्लैट शेयर करना पड़ा था. और इसमें उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला पत्नी सोनाली का जिन्होंने कभी किसी चीज़ के लिए सोनू सूद से शिकायत नहीं की. 


फिल्म सिटी के काटा करते थे चक्कर
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद जब मुंबई आए तो उनकी जेब में 5500 रुपए थे और उनका सपना काफी महंगा था. ऐसे मे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वो दिन भर फिल्म सिटी में घूमा करते थे ताकि वो किसी डायरेक्टर की नजरों में आ सके लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. हालांकि थोड़े स्ट्रगल के बाद उन्हें साउथ की फिल्म ऑफर हुई और धीरे धीरे वो बॉलीवुड में आ पहुंचे और आज वो हर किसी के दिलों में बसते हैं.   


ये भी पढ़ेंः जब सोनू सूद को देखकर ऐश्वर्या राय को याद आए अमिताभ बच्चन, बोलीं 'तुम मुझे पा की याद दिलाते हो'


ये भी पढ़ेंः In Pics: सोनू सूद ने रचाई है अपने पहले प्यार से शादी, मिलिए सोनू सूद की पत्नी से