गाना रिलीज़ होते ही टॉप ट्रेंड में आ गया है. यह यूट्यूब पर टॉप 3 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने में काम करने को लेकर सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा, यह मेरा पहला म्यूजिक वीडियो है, जब मैंने इसका कॉन्सेप्ट सुना तो मुझे बहुत अच्छा लगा. पागल नहीं होना सभी आर्मी के जवानों और उनके प्रियजनों को समर्पित है, इसके बोल आपके दिल को छू जाएंगे, साथ ही सुनंदा ने इसे खूबसूरती से गाया है.
वहीं, सिंगर सुनंदा शर्मा ने कहा, 'पागल नहीं होना मेरे दिल के बेहद करीब है. यह सबके दिल के तार छू लेगा. सोनू सर नेशन के हीरो बन चुके हैं और वह गाने के लिए परफेक्ट फिट थे. उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा'. इस गाने को एवी सरा ने कंपोज किया है और जानी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.