Sonu Sood Net Worth: फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैर की चकाचौंध और पैसा सबसे ज्यादा है. ऐसे में हर स्टार की फीस फैंस को चौंका देती हैं. आज हम बात करते हैं गरीबों के मसीहा माने जाने वाले सूद की कमाई के बारे में. महामारी के दौरान हजारों लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने जरूरतमंदों के लिए अपनी प्रॉपर्टी गिरवी तक रख दी. अकसर सोशल मीडिया पर इस तरह से सवाल देखने को मिलते हैं कि आखिर सोनू सूद जितना पैसे बांटने का ऐलान सोशल मीडिया पर करते हैं वो उनता पैसा लाते कहां से हैं.
सूत्रों के अनुसार सोनू सूद की कुल संपत्ति करीब 130 करोड़ की है. एक्टिंग के अलावा सोनू सूद के पास कई ब्रांड भी हैं जिन्हें वो प्रमोट करते हैं. और साथ ही वो होटल बिज़नेस भी करते हैं. सोनू सूद होटल्स के एक चेन के मालिक हैं. इस तरह से सोनू सूद की अच्छी ख़ासी कमाई हो जाती है. ऐसे में सोनू सूद अगर फिल्में थोड़ी कम भी करते तब भी विज्ञापनों और बिजनेस से इतना पैसा कमा लेते हैं कि उससे खूब चैरिटी वर्क करते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि बीते दिनों सूद ने इतना चैरिटी वर्क किया की तमाम पैसे होने के बावजूद उन्हें अपनी कई प्रॉपर्टीज गिरवी तक रखनी पड़ी. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने, लोगों के रहने के लिए घर बनवाने, बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध करने और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने और गरीबों का इलाज कराने वाले सोनू ने ये सब अपनी 8 प्रोपर्टी गिरवी रखकर किया.
जी हां, सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपनी आठ प्रोपर्टी गिरवी रखी है. इससे उन्होंने 10 करोड़ रुपये जमा किए और अब खुले दिल से सभी की मदद को आगे आ रहे हैं. खबरों की मानें तो, 10 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सोनू ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपनी 8 प्रोपर्टी को गिरवी रखी हैं.
वेब पोर्टल मनीकंट्रोल के पास उपलब्ध रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट के अनुसार सोनू ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपनी दो दुकान और 6 फ़्लैट को गिरवी रखे हैं. ये दोनों दुकानें ग्राउंड फ़्लोर पर हैं और फ़्लैट्स शिव सागर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में है. ये हाउसिंग सोसायटी इस्कॉन मंदिर के पास एबी नायर रोड पर स्थित है.
ये भी पढ़ें: