(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोनू सूद ने पूरा किया वादा, खेत जोतते किसान बेटियों के घर कुछ ही घंटो में पहुंचाया ट्रैक्टर
सोनू सूद ने कुछ ही घंटो के भीतर अपने वादे को निभाते हुए एक गरीब किसान के परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदो की मदद कर उनके महीसा बनकर उभरे हैं. एक बार फिर से सोनू सूद ने आज साबित कर दिया है ये टाइटल उनके लिए गलत नहीं है. सोनू सूद ने कुछ ही घंटो के भीरत अपने वादे को निभाते हुए एक गरीब किसान के परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया है.
दरअसल, किसान परिवार का एक वीडियो वायरल होने पर सोनू सूद ने ये दरियादिली दिखाई है. सोशल मीडिया पर गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो आंधप्रदेश का बताया जा रहा था. वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा था. उसके पास इतने पैसे ही नहीं थे कि वो बैल किराए पर ले सके. वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही थीं, वो देख सभी का दिल पिघल गया. सोनू सूद ने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का ऐलान कर दिया था. और कुछ ही घंटो में उन्होंने इस परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंचा दिया.
Andhra Pradesh: Actor Sonu Sood provides a tractor to the two girls who were seen in a viral video ploughing a farm in Chittoor with a yoke on their shoulders. https://t.co/6zdlVfud3c pic.twitter.com/GNd0tdkKIw
— ANI (@ANI) July 26, 2020
हाल ही में सोनू सूद ने दशरथ मांझी के परिवार को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सोनू सूद इतने सारे लोगों की मदद कैसे करेंगे. तो वहीं काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स सोनू के इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं.
सोनू सूद की जहां काफी सारे यूजर्स की खूब तारीफें कर रहे हैं तो वहीं मदद पाने वाले लोग सोनू सूद को मसीहा और भगवान जैसी संज्ञा दे रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनू सूद विदेश में फंसे हजारों छात्रों की भी वतन वापसी करवा रहे हैं. फ्लाइट के जरिए सभी को हिंदुस्तान लाने का मिशन शुरू भी किया जा चुका है.