कोरोना काल में जरूरतमंदों के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद पर हाल ही में चौंकाने वाले आरोप लगे थे. एक डीएम ने सोनू सूद के ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि लोग एक्टर के खिलाफ केस करने की मांग कर रहे थे. वहीं जब यह विवाद बढ़ा तो एक्टर ने खुद सामने आकर इस मामले पर जवाब दिया. सोनू सूद ने डीएम के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कुछ वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं और उन्हें दोबारा चेक करने की सलाह भी दी है. सोनू के इस जवाब के समर्थन में सोशल मीडिया यूजर्स सामने आए हैं.
सोनू सूद ने अपने हाल ही के ट्वीट में लिखा- 'सर, हमने कभी यह दावा नहीं किया कि हमने आपकी मदद मांगी है. हमें खुद जरूरतमंदों ने संपर्क किया है और हमने उनके लिए बेड की व्यवस्था की है. मैं आपके लिए कुछ चैट भी साझा कर रहा हूं. आपका कार्यालय बहुत अच्छा कर रहा है और आप दोबारा जांच कर सकते हैं कि हमने भी इसमें मदद की है. मैंने आपको मैसेज में उनका नंबर भेजा है, जय हिंद.’
आपको बता दें कि इससे पहले उड़ीसा के गंजम जिले के कलेक्टर और डीएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर किया गया था. जिसमें लिखा था- 'हमें सोनू सूद फाउंडेशन या एक्टर की ओर से संपर्क नहीं किया गया है. रिपोर्ट ये किया गया कि मरीज होम आइसोलेशन में है और उसकी हालत स्थिर है. बेड की कोई समस्या नहीं है. बहरामपुर नगर निगम इसकी निगरानी कर रहा है.’