Happy Birthday Sonu Sood: सोनू सूद के जन्मदिन पर केक लेकर उनके घर के बाहर जुटे फैंस, एक्टर बोले– ‘ऐसा लग रहा है मेरा दोबारा जन्म हुआ है’
Sonu Sood Birthday: सोनू सूद ने कहा कि इस बार उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका फिर से जन्म हुआ है. और इस बार का जन्मदिन काफी स्पेशल है.
![Happy Birthday Sonu Sood: सोनू सूद के जन्मदिन पर केक लेकर उनके घर के बाहर जुटे फैंस, एक्टर बोले– ‘ऐसा लग रहा है मेरा दोबारा जन्म हुआ है’ Sonu Sood Says I Feel Like I am Born Again After Fans Celebrate Birthday Out Of Mumbai House Happy Birthday Sonu Sood: सोनू सूद के जन्मदिन पर केक लेकर उनके घर के बाहर जुटे फैंस, एक्टर बोले– ‘ऐसा लग रहा है मेरा दोबारा जन्म हुआ है’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/b726729fb39fe7df20495cf5a7692f55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fans Celebrate Sonu Sood Birthday: 30 जुलाई को सोनू सूद के जन्मदिन (Sonu Sood Birthday) पर उन्हें लाखों फैंस ने विश किया लेकिन उनमें से कुछ फैंस सीधे उनके घर के बाहर ही जा पहुंचे वो भी केक लेकर. जी हां...सोनू सूद (Sonu Sood) के जन्मदिन पर आज उनके प्रशंसक केक लेकर उनके घर के बाहर जुटे नजर आए जिसके बाद सोनू उन सबके बीच में आए और केक काटा. इस दौरान उनके घर के नीचे काफी भीड़ जुट गई जिसे मैनेज करने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी.
48वां जन्मदिन मना रहे हैं सोनू
आपको बता दें कि शुक्रवार को सोनू सूद ने 48वां जन्मदिन मनाया है लेकिन पहले के जन्मदिन के मुकाबले इस बार का बर्थडे काफी खास है. खुद एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने भी ये बात मानी है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका फिर से जन्म हुआ है. और इस बार का जन्मदिन काफी स्पेशल है. खासतौर से इस बार उनका जन्मदिन उनके फैंस ने खास बना दिया है. उन्हें सोशल मीडिया पर तो देश विदेश के फैंस विश कर ही रहे हैं लेकिन जो उन्हें पर्सनली मिलना चाहते थे वो आज उनके घर पर पहुंचें. कोई गुलदस्ता तो कोई केक लेकर. और सोनू के इस खास दिन को और भी खास बना दिया.
गरीबों के मसीहा बन चुके हैं सोनू सूद
बीते साल लॉकडाउन में जहां तहां फंसे प्रवासी मजदूरों और लोगों को सोनू सूद ने उनके घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई थी और उसे बखूबी निभाया था. ट्रेन, बसों के अलावा प्राइवेट प्लेन से भी सोनू ने जगह जगह फंसे लोगों को उनके घरों तक सकुशल पहुंचाया था. इसके अलावा अस्पताल में बेड की व्यवस्था से लेकर ऑक्सीजन और दवा की आपूर्ति तक में सोनू ने लोगों की मदद की. नतीजा वो गरीबों के मसीहा के तौर पर उभरे और अब इस वजह से लोग उन्हें काफी मानने लगे हैं और जरूरत होने पर सोनू सूद को ही याद करते हैं. आलम ये है कि अब इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार भी जरूरत पड़ने पर सोनू सूद के दरवाज़े खटखटाने लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः शादी के बाद पत्नी सोनाली संग मुंबई आए Sonu Sood को तीन और स्ट्रगलर्स के साथ शेयर करना पड़ा था फ्लैट!
ये भी पढ़ेंः पति से परेशान महिला सोनू सूद से बोली- इन्हें कहीं दूर भेज दो, अभिनेता का रिएक्शन वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)