सोनू सूद ने मदद के लिए अब अपने नंबर किए शेयर, बोले- चलो घर छोड़ दूं
सोनू सूद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है और पल पल के अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही वो फैंस के साथ भी जुड़े हुए और उनके संपर्क में हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों जिस तहर से प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए आए है उससे वो देशवासियों के चहेते बन गए हैं. सोनू सूद को इस नेक काम के लिए सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. इस दौरान सोनू सूद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है और पल पल के अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही वो फैंस के साथ भी जुड़े हुए और उनके संपर्क में हैं.
सोशल मीडिया पर कई लोग अपने भाइयों से मिलने को बेताब हैं और ऐसे में सोनू ने हर भाई को भाई से मिलाने की तैयारी की है. सोनू ने ट्वीट के जवाब में लिखा है कि वह वादा करते हैं कि जल्द ही फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने परिवारों से मिलेंगे. सोनू ने ट्वीट के जवाब में लिखा है कि वह वादा करते हैं कि जल्द ही फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने परिवारों से मिलेंगे.
चलो घर छोड़ आऊँ❣️ pic.twitter.com/LlSyZpQMUu
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020
सोनू सूद इस काम में कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए पने कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर किए हैं. सोनू ने ट्वीट कर कहा, "मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें. आप कितने लोग हैं और कहां जाना चाहतें, हमें बताएं. हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी. धन्यवाद."
I promise...You will meet him again and very soon brother. https://t.co/0G8mnCQg0u
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सोनू सूद सर, यूपी के रहने वाले मेरे भाई शाहजेब पिछले 6 महीने से महाराष्ट्र में फंसे हुए हैं. उन्होंने वापस आने के लिए हर रास्ता आजमाया लेकिन असफल रहे. प्लीज उन्हें यूपी में कहीं भी पहुंचाने में मदद करें ताकि हम दोबारा उनसे मिल सकें."
इसी तरह से काफी सारे लोगों ने उन्हें टैग करते हुए अपनी परेशानी बता रहे हैं और सोनू सूद उनकी मदद भी कर रहे हैं.You will meet him again ... soon ???? https://t.co/NQ66DlBroX
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020
आपको बता दें कि सोनू सूद ने अपने पैसों से बसें बुक करके उन प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम शुरू किया. जिसके बाद अब हजारों की तादात में सोनू लोगों को उनके घर भेज चुके हैं. इस बारे में सोनू सूद का कहना है "जब तक हर एक प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच जाता अपनी मुहिम को जारी रखूंगा. इसके लिए चाहे कितना भी काम और मेहनत करनी पड़े. अंतिम मजदूर के उसके घर पहुंचने तक चैन से नहीं रह सकता."