ये है सोनू सूद की ज़िंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट, भावुक होते हुए एक्टर ने खुद किया खुलासा
सोनू सूद ने अपनी मां को लेकर ट्विटर हैंडल से एक नई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके होमटाउन पंजाब के मोगा में एक सड़क का नाम उनकी मां स्वर्गीय सरोज सूद के नाम पर रखा गया है.
![ये है सोनू सूद की ज़िंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट, भावुक होते हुए एक्टर ने खुद किया खुलासा Sonu Sood shares the biggest achievement of his life with people passionate about this work done for mother ये है सोनू सूद की ज़िंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट, भावुक होते हुए एक्टर ने खुद किया खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/25163308/Sonu-Sood.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए उम्मीद की किरण बने सोनू सूद अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. लोगों की मदद करने के लिए उन्हें बखूबी जाना जाता है. वहीं, सोनू सोशल मीडिया पर भी एक्टिव होकर लोगों की मदद करने के लिए आगे आते रहते हैं. सोनू सूद ने अपनी मां को लेकर ट्विटर हैंडल से एक नई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके होमटाउन पंजाब के मोगा में एक सड़क का नाम उनकी मां स्वर्गीय सरोज सूद के नाम पर रखा गया है.
इस जानकारी को शेयर करते हुए सोनू बेहद भावुक हो गए. उन्होंने ट्वीट किया, "ये अब तक का मेरा सबसे बड़ा अचीवमेंट है." उन्होंने इस दौरान अपनी मां को भी याद किया. उन्होंने बताया कि उनकी मां के नाम पर पंजाब के मोगा में एक सड़क का नाम रखा गया है. उन्होंने बताया, "आज मुझे ये जानकर बेहद खुशी महसूस हो रही है."
लोगों ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
बता दें कि सोनू के इस पोस्ट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "आप अपनी मां का नाम ऊंचा कर रहे हो." तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, "आपके जैसी संतान भगवान सबको दें. आपने अपनी मां का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया." लोगों ने इस ट्वीट पर सोनू की जमकर तारीफ की है.
लॉन्च हुई सोनू की नई किताब
बता दें कि सोनू सूद की नई किताब "मैं मसीहा नहीं हूं" भी लॉन्च हुई है. कई लोगों ने इस किताब की तारीफ की है. सोनू ने इस किताब में लॉकडाउन के दौरान घटित हुई घटनाओं का जिक्र किया है. इसके अलावा, उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कैसे प्रवासी मजदूरों की मदद की, इस बारे में भी बताया है.
ये भी पढ़ें-
KBC 12: एथलिटिक्स से जुड़ा था 1 करोड़ रुपए का सवाल, कंटेस्टेंट भावना वाघेला नहीं दे पाईं सही जवाब
Bigg Boss 14: जैस्मीन भसीन ने अली गोनी से किया अपने प्यार का इजहार, बोलीं- मेरे घरवालों को मना लेना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)