बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रीनगर की एक दुकान पर अचानक पहुंचकर दुकानदार को हैरान करते हुए उसकी दुकान के सामान का प्रचार किया. सूद जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति के सिलसिले में इन दिनों श्रीनगर में हैं.
सोनू सूद शहर के बटमालू बाजार की एक गली में गये और शमी खान से बातचीत करने लगे जोकि लगभग एक दशक से जूते-चप्पल बेचने का काम करते हैं.
महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सहायता को लेकर लोगों की सराहना पाने वाले सूद ने खान से चप्पलों का दाम पूछा और उन्हें दाम में थोड़ी छूट देने को कहा. सूद ने अपने प्रशंसकों से खान की दुकान से खरीदारी का आग्रह भी किया. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में कहा, ' जो भी जूते खरीदना चाहता हो, शमीम भाई की दुकान पर आए और अगर आप मेरा नाम लेते हैं तो वह आपको दाम में छूट जरूर देंगे.'
आपको बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन में सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद का जो सिलसिला शुरू किया था वो आज भी बदस्तूर जारी है. सिर्फ मुंबई तक ही नहीं बल्कि सोनू सूद आज हर देशवासी के साथ खड़े नजर आते हैं. वहीं सोनू सूद की एक और खास बात है कि वो जहां भी जाते हैं वहां से कोई न कोई स्पेशल वीडियो जरूर शेयर करते हैं.
इतना ही नहीं कभी वो टेलर बन जाते हैं तो कभी बाल काटने लग जाते हैं. यानि टैलेंट से भरपूर सोनू सूद फैंस को फिल्मों से ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी खूब एंटरटेन करते हैं.