पति से परेशान महिला सोनू सूद से बोली- इन्हें कहीं दूर भेज दो, अभिनेता का रिएक्शन वायरल
हाल ही में दिलचस्प ट्वीट सामने आया जिसपर सोनू सूद का रिएक्शन भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक सुश्रीमा आचार्य नाम की यूजर ने सोनू सूद से मदद मांगी है. सुश्रीमा अपने पति संग लॉकडाउन में रहते हुए थक चुकी हैं.
![पति से परेशान महिला सोनू सूद से बोली- इन्हें कहीं दूर भेज दो, अभिनेता का रिएक्शन वायरल Sonu Sood viral reaction when lady asks to separater her form husband पति से परेशान महिला सोनू सूद से बोली- इन्हें कहीं दूर भेज दो, अभिनेता का रिएक्शन वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/29141833/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों जिस तहर से प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए आए है उससे वो देशवासियों के चहेते बन गए हैं. सोनू सूद को इस नेक काम के लिए सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. इस दौरान सोनू सूद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है और पल पल के अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही वो फैंस के साथ भी जुड़े हुए और उनके संपर्क में हैं.
ऐसे में हाल ही में दिलचस्प ट्वीट सामने आया जिसपर सोनू सूद का रिएक्शन भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक सुश्रीमा आचार्य नाम की यूजर ने सोनू सूद से मदद मांगी है. सुश्रीमा अपने पति संग लॉकडाउन में रहते हुए थक चुकी हैं.
उन्होंने यही बात सोनू को कहते हुए ने ट्वीट किया, "सोनू सूद मैं जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह चुकी हूं. क्या आप उन्हें कहीं भेज सकते हैं या फिर मुझे मेरी मां के घर भेज दीजिए, क्योंकि मैं अब उनके साथ और नहीं रह सकती."
I have a better plan .. let me send both of you to Goa😂 What say? https://t.co/XbYNFWWflK
— sonu sood (@SonuSood) May 31, 2020
महिला के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, 'मेरे पास एक बेहतर प्लान है. मैं आप दोनों को साथ में गोवा भेज देता हूं. क्या कहते हो?'
इसी तरह से काफी सारे लोगों ने उन्हें टैग करते हुए अपनी परेशानी बता रहे हैं और सोनू सूद उनकी मदद भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि सोनू सूद ने अपने पैसों से बसें बुक करके उन प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम शुरू किया.
इसके बाद अब हजारों की तादात में सोनू लोगों को उनके घर भेज चुके हैं. इस बारे में सोनू सूद का कहना है "जब तक हर एक प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच जाता अपनी मुहिम को जारी रखूंगा. इसके लिए चाहे कितना भी काम और मेहनत करनी पड़े. अंतिम मजदूर के उसके घर पहुंचने तक चैन से नहीं रह सकता."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)