अभिनेता सोनू सूद ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान मुंबई में रोजाना 25,000 से अधिक प्रवासियों को भोजन किट प्रदान करने का फैसला किया है. रमजान गुरुवार से शुरू हो गया. सोनू ने कहा, "समय आज इतना बहुत मुश्किल है तो हममें से प्रत्येक के लिए एक-दूसरे के लिए खड़ा होना बहुत महत्वपूर्ण है. इस पहल के माध्यम से, मैं उन सभी की मदद करूंगा जो इस अवधि के दौरान रोजा रखेंगे और हम विशेष भोजन किट प्रदान करेंगे ताकि वे पूरा दिन रोजा रखने के बाद भूखे न रहें."


इस पहल से उन प्रवासियों को मदद राहत मिलेगी, जो बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे दूर स्थानों से आए हैं. इससे पहले, सोनू ने जरूरतमंदों की मदद के लिए राशन अभियान शुरू किया था.


अपने दिवंगत पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर शक्ति अन्नदानम नामक पहल के तहत सोनू का मकसद मुंबई में रोजाना 45,000 से अधिक लोगों को खाना खिलाना है. उन्होंने जुहू स्थित अपने होटल को डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ऑफर किया था.


इतना ही नहीं अभिनेता ने जुहू में अपने छह मंजिला होटल के दरवाजे खोल दिए हैं ताकि COVID-19 रोगियों का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स को क्वारनंटीन हो कर रह सके.


सूद ने शहर में अपने होटल की पेशकश उन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किया है, जिनमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं, जो कोरोनो वायरस महामारी लोगों की सेवा कर रहे हैं.


इस बारे में बताते हुए अभिनेता ने कहा कि सभी को देश भर के मेडिकल कर्मचारियों के साथ दृढ़ता से खड़ा होना जरूरी है, जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के 'असली नायक' हैं.


यहां पढ़ें


आखिरी वक्त में डायरी लिखा करते थे रामानंद सागर, जिसे पढ़ कर हैरान रह गए थे लोग


पहली बार 'चाणक्य' को दूरदर्शन ने कर दिया था रिजेक्ट, जानें कैसे बन पाई थी ये महान सीरीज