वो कहते हैं न अगर किसी में कुछ कर दिखाने की ताकत है तो उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती हैं. वहां सिर्फ आपका हुनर ही काम आता है. ऐसा ही हाल फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या में देखने को मिला था. सूरज बड़जात्या जाने मानें डायरेक्टर में एक है. सूरज बड़जात्या का स्वभाव बेहद कम बोलने वालो में से एक हैं और जितना भी बोलते हैं वो भी शालीन तरीके से बोलते हैं. चाहे वो जितना भी कम बोले सिल्वर स्क्रिन पर उनका काम ही उनकी हर बात कह जाता है.



आपको बता दें कि जब माधुरी दीक्षित फिल्म 'अबोध' में काम कर रही थीं तो सूरज बड़जात्या अपनी पहली फिल्म 'अबोध' में असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी कर रहे थे. उन्होंने कभी भी ये नहीं सोचा होगा कि वो अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म में डायरेक्टर होंगे और वो फिल्म थी 'हम आपके हैं कौन'. सूरज बड़जात्या सेट पर बहुत शांत रहते थे. साथ ही बहुत शर्मीले भी थे. वो अपने आप में खोए रहते थे. तब माधुरी ने कभी नहीं सोचा था कि ये कभी डायरेक्टर बनेंगे और वो उन्हीं की फिल्म की हीरोइन होंगी.



साल 1994 में रिलीज हुई सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’, ये वो सदाबहार फिल्म है जिसे लोगों ने अपना भरपूर प्यार दिया था औज के दौर में भी इसे वैसा ही प्यार मिलता है जैसा अपने जमाने में इस फिल्म ने हासिल किया था.