मुम्बई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अभिनेता सूरज पंचोली और सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के अफेयर की चर्चा और सुशांत की कथित हत्या की साजिश में सूरज पर इल्जाम लगाये जाने पर अब उनकी मां जरीना बहाब ने अपनी चुप्पी तोड़ है और एबीपी न्यूस से खास बातचीत करते हुए इस पूरे मामले में सूरज का बचाव किया.


जरीना वहाब ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि लोग बेवजह सूरज का नाम इस मामले में घसीट रहे हैं, जबकि किसी के पास इस बात के सबूत नहीं हैं सूरज का इस मामले में किसी तरह का लेना देना है.

जरीना वहाब ने कहा, "सूरज खुद कई बार कह चुके हैं कि वो दिशा सालियान को न कभी मिले और न ही वो उन्हें जानते थे. ऐसे में बार बार अपनी बेगुनाही का सबूत देने के बाद भी जाने क्यों लोग सूरज की बात का यकीन नहीं कर रहे हैं? मेरे बेटे पर बेबुनियाद इल्जाम लगाने का क्या मतलब है? दूसरी बात ये है कि 13 जून को (सुशांत की मौत से एक दिन पहले) ऐसी कोई पार्टी नहीं हुई थी, जिसमें सूरज शामिल हुआ हो."

पहले से ही जिया खान की कथित हत्या की साजिश में शामिल होने का इल्जाम झेल रहे सूरज को लेकर जिया की मां राबिया खान ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि जिया खान‌ की मौत और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कई समानताएं हैं और दोनों की हत्या है और सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए. इसपर सवाल पूछे जाने पर जरिना बहाब ने कहा, "दोनों मामले अलग थे और इन्हें जोड़ना भी गलत है. राबिया खान को सुशांत मामले में इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए क्यों दोनों मामलों की कानूनी तौर पर जांंच चल रही है और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा."

जरीना वहाब ने कहा, "मेरा बेटा सूरज पंचाली भी कहा चुका है कि इस मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए और मैं भी कहती हूं कि इस मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआई जांच जरूरी है ताकि सुशांत की मौत का सच सबके सामने आ सके."

जरीना वहाब ने अभिनेता पुनीत वशिष्ठ द्वारा एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सूरज पंचाली और दिशा सालियान का नाम जोड़े जाने और सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार होने के इल्जाम पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, " मैंने आपके द्वारा लिया गया पुनीत वशिष्ठ का इंटरव्यू देखा था, जिसमें वो खुद ही सूरज से बार बार माफी मांगते नजर आ रहे हैं. बिना सबूत इल्जाम लगाने से पहले खुद ही उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए था."