मुम्बई : क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत से अभिनेता सूरज पांचोली का कोई कनेक्शन है? क्या सुशांत की तरह ही सुसाइड करनेवाली उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान मरने से पहले सूरज से प्रेग्नेंट थीं? क्या इसी बात को लेकर सुशांत और सूरज से नाराज थे और फिर दोनों में लड़ाई हुई थी? क्या इस मामले में सलमान ने सुशांत को दरकिनार कर सूरज का बचाव किया? क्या सुशांत ने सूरज को एक्सोज करने का फैसला कर लिया था? क्या सुशांत की आत्महत्या के पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं?


ऐसे ही तमाम सवालों के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मान रहे हैं कि सुशांत की मौत से सूरज पांचाली के तार भी जुड़े हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सीधे सूरज पंचाली को फोन कर इस वायरल पोस्ट के बारे में बात की, तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ को सभी सवालों के जवाब विस्तार से दिये.


खुदकुशी से पहले दिशा सालियान के सूरज के बच्चे से गर्भवती होने की खबर पर सूरज ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मैं सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा से जिंदगी में कभी नहीं मिला, न किसी पार्टी में, न किसी के घर पर और न ही कभी अकेले में. खुद दिशा और दिशा की आत्महत्या के बारे में मुझे सोशल मीडिया के जरिए पता चला. जिस तरह से दिशा और सुशांत का की खुदकुशी को मुझसे जोड़ा जा रहा है, वो सरासर बेबुनियाद और गलत है. मैं इस तरह की खबरों से बहुत ही आहत हूं. मुझपर जिया खान की खुदकुशी को लेकर पहले से ही एक केस चल रहा है. उस केस ने मेरी बहन को मानसिक रूप से बेहद परेशान किया और अब सुशांत और दिशा की खुदकुशी से मेरा नाम जोड़े जाने की खबरों ने मेरे बहन को गहरे तक प्रभावित किया है. मेरी तरह ही वो भी इन ऊल-जलूल इल्जामों से काफी दुखी है. अगर दिशा और सुशांत को लेकर कोई साजिश हुई है तो पुलिस को भी इसके बाते में पता चलता."


सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत के बाद सूरज के साथ उनके झगड़ों को लेकर भी तमाम बातें लिखीं गयीं और इस नये वायरल पोस्ट में भी सुशांत के साथ उनकी लड़ाई और सुशांत द्वारा उनका पर्दाफाश करने की तैयारी के बाद साजिशन उनकी हत्या का आरोप लगाया गया है. सूरज कहते हैं, "सुशांत और मैं भले ही बहुत ही अच्छे दोस्त न रहे हों, मगर हम दोनों में किसी तरह का कभी कोई मनमुदाव नहीं था और न ही हममें कभी किसी तरह का कोई झगड़ा हुआ था. 2017 में एक अखबार ने सुशांत और मेरे बीच झगड़े की खबर छापी थी, तो सुशांत ने फोन कर इस मामले में उसी अखबार को मुझे सफाई देने को कहा था. तब मैंने अखबार को कहा था कि हम दोनों के बीच कभी कोई लड़ाई हुई ही नहीं."


सूरज आगे कहते हैं, "इस मसले में सलमान खान का भी कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें जानबूझकर इस मामले में घसीटा गया और बताया जा रहा है कि उनके कैंप में होने की वजह से सलमान ने मेरा पक्ष लिया और सुशांत को दरकिनार किया गया. सुशांत मुझे अपने छोटे भाई की तरह मानता था. उससे अपनी फिल्म 'राब्ता' के प्रीमियर में बुलाया था और मैं गया भी था. अगर हममें किसी तरह की तकरार होती तो वो मुझे प्रीमोयर पर क्यों बुलाता?"


सूरज कहते हैं कि सुशांत की खबर ने बाकियों की तरह उन्हें भी झकजोर दिया हैं. सूरज कहते हैं, "हमें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के परिवारों वालों पर इस वक्त क्या गुजर रही होगी. जिस तरह की बेसिर-पैर की खबरें दोनों के बारे में लिखी जा रहीं हैं, उससे दोनों के परिवारवाले और भी आहत महसूस कर रहे होंगे. मेरा भी परिवार हैं. सोचिए उनपर इन सब निराधार बातों का क्या असर पड़ रहा होगा."


सूरज ने एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी दी कि सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म 'काई पो चे के लिए उनका भी ऑडिशन लिया गया था, मगर उन्हें उस फिल्म के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया. बाद में उस रोल को पर्दे पर अमित साध ने निभाया था. आप इस बात की तस्दीक फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर से भी कर सकते हैं."


सलमान खान द्वारा 2015 में 'हीरो' फिल्म से लॉन्च किये गये सूरज कहते हैं कि स्टार किड होने के बावजूद उन्हें बॉलीवुड में काफी संघर्ष करना पड़ा है. सूरज कहते हैं, "अगर मैं सलमान खान के कैंप का सदस्य होता तो मुझे आसानी से फिल्में मिलती तो मैं उनके प्रोडक्शन की 10 फिल्में कर चुका होता."


अपनी गर्लफ्रेंड रही जिया खान की खुदकुशी के मामले में कोर्ट केस का सामना कर रहे सूरज ने कहा, "मैं इस मामले को लेकर पहले से ही कम परेशानियां नहीं झेल रह रहा हूं. पिछले 7-8 सालों से मैं लगातार इस मामले में बिना एक भी पेशी मिस किये कोर्ट की कार्यवाही में हाजिर रहता हूं, लेकिन जिया की मां राबिया खान हमेशा कोर्ट से नदारद रहती हैं और ऐसे में मामले में और भी देरी होती चली जा रही है."