Akshay-Katrina At Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार और कटरीना कैफ टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में जल्द ही अपनी न्यू रिलीज्ड फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे. शो के मेकर्स ने अब इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो भी शेयर किया है और ऐसा लग रहा है कि यह एपीसोड फुल ऑन इंटरटेनिंग होने वाला है.  






वीडियो की शुरुआत में अक्षय कुमार स्टेज पर मस्त परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद अक्षय कपिल शर्मा के बिल्कुल बगल में खड़े दिखाई पड़ते हैं. सूर्यवंशी एक्टर उनसे पूछते हैं कि जब भी वो उनके शो पर आते हैं तो क्या वो पैसे लेते हैं?  इसके जवाब में कपिल कहते हैं, ' नहीं ' . इसके बाद अक्षय मस्ती भरे अंदाज में कपिल की टांग खींचते हैं और कहते हैं,''तू मेरी फिल्म में आ पैसे मत लियो''...


इसके बाद कपिल शर्मा ठहाके लगाने लगते हैं. नजारा यही खत्म नहीं होता अक्षय आगे उन्हें और छेढ़ते हुए उनका गाल पकड़ते हैं फिर कहते हैं ''अब नहीं बोला, अब नहीं बोला''. बता दें इस प्रोमो में कटरीना कैफ की शानदार एंट्री भी दिखाई गई है. साथ ही कृष्णा का जैकी श्रॉफ वाली एक्टिंग भी प्रोमो में मसाला भरने के लिए काफी है. 


बता दें रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सूर्यवंशी आखिरकार दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 


Ananya Panday की कजिन Alanna Panday ने कर ली सगाई, फिल्मी अंदाज में बॉयफ्रेंड ने मालदीव के बीच पर किया प्रपोज


Diwali पर बम जलाते वक्त Rani Chatterjee के साथ हुआ हादसा, बाल-बाल बचीं भोजपुरी एक्ट्रेस, देखिए वीडियो