Sooryavanshi Movie Review: कोरोना‌ काल में दोबारा से सिनेमाघरों खुलने के बाद आज रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अक्षय कुमार-कैटरीना (Akshay Kumar- Katrina) स्टारर और अजय देवगन और रणवीर सिंह (Ajay Devgn And Ranveer Singh) के गेस्ट अपीरियंस से सजी फिल्म 'सूर्यवंशी' के पहले और दूसरे शो के दौरान लोगों का कम ही प्रतिसाद देखने को मिला. फिर से सिनेमाघरों के खुलने के बाद रिलीज हुई सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'सूर्यवंशी' देखकर निकले चंद दर्शकों से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की और जानने की कोशिश की कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी.


फिल्म देखकर निकले कुछ दर्शकों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उन्हें रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की यह फिल्म बहुत पसंद आई और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पहले की फिल्मों तरह 'सूर्यवंशी' भी काफी मनोरंजक फिल्म है. कुछ दर्शकों को फिल्म के एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ की. चेहरे पर मुस्कान लिये दर्शकों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 'सूर्यवंशी' एक हिट फिल्म साबित होगी. 



कुछ दर्शकों ने जहां फिल्म की खूब तारीफ की तो वहीं फिल्म कुछ दर्शकों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. ऐसे दर्शकों को फिल्म में रोमांस की कमी भी खली. उन्होंने हमें बताया कि फिल्म में कटरिना कैफ का रोल वैसा नहीं है, जैसा कि होना चाहिए था. उनका कहना था कि अगर फिल्म में अक्षय और कटरीना के रोमांटिक ट्रैक को भी तवज्जो दी जाती तो बेहतर होता और फिल्म इस कदर उन्हें निरस नहीं लगती.


मुम्बई के अंधेरी स्थित सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स (Cinepolis Multiplex)  में फिल्म‌ का दूसरा शो देखकर निकले कुछ किशोर उम्र के बच्चों ने फिल्म को काफी एंजॉय किया. इन्हें अक्षय कुमार-अजय देवगन-रणवीर सिंह का दुश्मनों से साथ मुकाबला करनेवाले एक्शन सीन्स काफी पसंद आए. कुछ को एक लीड एक्टर के तौर पर अक्षय कुमार का काम काफी पसंद आया तो वहीं कुछ को फिल्म में मेहमान भूमिका निभानेवाले अजय देवगन ज्यादा जंचे.



एक महिला दर्शक ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि फिल्म में हिंदू-मुस्लिम‌ एकता का संदेश बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिया गया है, मगर फिल्म की स्टोरी लाइन काफी सपाट और इसमें कॉमेडी के तत्व उतने नहीं हैं, जितने होने चाहिए थे और पूरे फिल्म के दौरान इसकी कमी उन्हें बहुत खली.


उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र और मुम्बई के सिनेमाघरों को फिर से खोलने की इजाजत तो दी गई, मगर राज्य भर के सिनेमाघरों में महज 50% दर्शकों की क्षमता के साथ ही सिनेमाघरों को चलाने की अनुमति मिली है. मगर धीरे धीरे देश के कई राज्यों में 100% क्षमता के साथ फिल्में दिखाने की इजाजत मिल गई है. महाराष्ट्र में दर्शकों की इस पाबंदी के चलते 'सूर्यवंशी' के बिजनेस पर खासा असर पड़ने की आशंका जताई  जा रही है.


ये भी पढ़ें..


Happy Birthday Virat Kohli: Anushka Sharma ने पति Virat Kohli संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखी दिल छू लेने वाली ये बात



Deepika Padukone ने फैंस को दिखाई Diwali Celebration की झलक, एक्ट्रेस की एक मुस्कान ने जीता दिल