अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर माना जा रहा था कि ये फिल्म एक साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार 2 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. देशभर के सिनेमा मालिकों और वितरकों से फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स की बातचीत भी हो रही थी. ऐसे में बस फिल्म को रिलीज किये जाने की तारीख का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जाना बाकी था.


मगर अब एबीपी न्यूज़ को इस बात की पुख्ता जानकारी हाथ लगी है कि 'सूर्यवंशी' 2 अप्रैल को भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की जाएगी. फिल्म‌ से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि फिल्म की रिलीज की तारीख का अधिकारिक ऐलान रोहित शेट्टी के जन्मदिन यानी 14 मार्च किया जाएगा.


एबीपी न्यूज़‌ को यह जानकारी भी हाथ लगी है कि 14 मार्च को रोहित शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार खुद ही सोशल मीडिया पर 'सूर्यवंशी' की रिलीज की नई तारीख का ऐलान कर सकते हैं. 



फिल्म से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर 'सूर्यवंशी' को 2 अप्रैल को नहीं रिलीज किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और मुम्बई में एक बार फिर से तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते फिल्म के मेकर्स को एक बार फिर से फिल्म की रिलीज की तारीख को बदलने पर मजबूर कर दिया है. महाराष्ट्र और खासकर मुम्बई में कोरोना के एक बार फिर से तेजी से बढ़ते मामलों से मेकर्स को अब इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं एक बार फिर से लॉकडाउन या फिर कर्फ्यू लगाने की नौबत न आए. ऐसे में सिनेमाघर प्रभावित होंगे तो रिलीज की जानेवाली फिल्मों के कारोबार पर भी बुरा असर पड़ सकता है.



यूं तो केंद्र सरकार ने जनवरी महीजे में ही देशभर के सिनेमाघरों में किसी भी शो में 50 फीसदी दर्शकों के साथ ही फिल्म दिखाने की पाबंदी को हटाने की इजाजत दे दी थी. मगर महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र द्वारा मिली इस इजाजत पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की थी. ऐसे में देश के कई राज्यों समेत महाराष्ट्र में अभी भी 50 फीसदी दर्शकों के साथ ही फिल्म दिखाने का नियम लागू है. 'सूर्यवंशी' के निर्माताओं को इस बात की भी चिंता सता रही है कि अगर सिनेमाघरों को 2 अप्रैल तक भी 100 फीसदी दर्शकों के साथ फिल्म देखने की अनुमति नहीं मिली तो ऐसे हालात में फिल्म को रिलीज करने का खामियाजा मेकर्स को उठाना पड़ सकता है क्योंकि इससे सीधे तौर पर फिल्म‌ की कमाई पर असर पड़ेगा.



उल्लेखनीय है कि 'सूर्यवंशी' को साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज किये जाने का ऐलान किया गया था. बाद में सलमान खान की 'राधे' से होनेवाली सीधी टक्कर से बचने के लिए इस फिल्म की तारीख को प्री-पोन कर दिया गया और फिर ये फिल्म 24 मार्च , 2020 को रिलीज की जानी थी. मगर कोरोना महामारी के चलते ऐसा हो न सका.


अब देखना होगा की 14 मार्च को रोहित शेट्टी के 48वें जन्मदिन के मौके पर 'सूर्यवंशी' की रिलीज करने की कौन-सी नई तारीख का ऐलान किया जाता है.


यह भी पढ़ें-


दूसरे बेटे के जन्म के बाद बेगम Kareena Kapoor को इतने करोड़ की कार गिफ्ट में देंगे Saif Ali Khan, टेस्ट ड्राइव की तस्वीरें आईं सामने




काजोल की बहन Tanishaa Mukerji की हॉट तस्वीरें आईं सामने, मालदीव के बीच पर दोस्तों संग कर रही हैं मस्ती