Sooryavanshi on November 5: अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी (SooryaVanshi) का इंतजार खत्म हो गया है. जल्दी ही ये फिल्म सिनेमाघरों में उपलब्ध होगी. इस फिल्म को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया है. इसमें अक्षय के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. अक्षय, अजय और रणवीर ने फिल्म का स्पेशल वीडियो शेयर कर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट का ऐलान किया. ये फिल्म इस दिवाली वीकेंड पर 5 नवंबर को रिलीज होगी.


अक्षय, अजय, रणवीर ने शेयर किया स्पेशल वीडियो


अक्षय, अजय और रणवीर सिंह ने ये वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में ये तीनों अभिनेता थियेटर के अंदर नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में अक्षय बोलते हैं, "दोस्तों ये दीवारें याद है ना आपको...इन चार दीवारों ने आपके कई रंग देखे हैं. आपका हंसना, रोना, प्यार गुस्सा.. इन्हें वो सबकुछ याद है, लेकिन कभी किसी ने नहीं सोचा था कि हमारी फिल्मों की तरह हमारी जिंदगी में भी एक दिन इंटरवल आ जाएगा. मगर वो कहते हैं ना हर काली रात के बाद सवेरा जरूर होता है. तो हम हाजिर हैं..." इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इंटरवल हुआ खत्म, अब शो टाइम है.. इस दिवाली पर आपके नजदीकी सिनेमाघरो में सूर्यवंशी रिलीज हो रही है, आइए और हमारे साथ सेलिब्रेट कीजिए #BackToCinema"



'सूर्यवंशी' में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी लीड रोल में दिखाई देंगी. ये एक कॉप ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें तीनों एक्टर्स पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कई शानदार स्टंट देखने को मिलेंगे. ये फिल्म पिछले साल मार्च के महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ बंद हो गया, जिसके बाद फिल्म की रिलीज को भी टाल दिया गया.  


ये भी पढ़ें-


Priyanka Chopra Jonas ने स्पेन के समुद्र में यूं खिंचवाई बिकिनी में ग्लैमरस फोटोज, देखें उनकी टॉप बिकिनी फोटोज़


Sidnaaz New Song: सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के सॉन्ग 'अधूरा' का पोस्टर रिलीज, आखिरी बार साथ दिखेंगे सिडनाज