Sooryavanshi Rooftop Drive: देश के एकमात्र व अनूठे रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर का मुम्बई में उद्धाटन किया गया. यह रूफटॉप थिएटर मुम्बई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल की खुली छत पर स्थित है. उल्लेखनीय है कि इस अनूठे थिएटर के खास मौके पर रोहित शेट्टी मौजूद थे और उनकी विशेष मौजूदगी में इस थिएटर को लॉन्च किया गया.
उल्लेखनीय है कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और शुक्रवार को देशभर में रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' ऐसी पहली फिल्म बन गई, जिसे मुम्बई स्थित इस रूफटॉप थिएटर में प्रदर्शित किया गया.
इस खास मौके पर मौजूद रोहित शेट्टी ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि जब भी देश के पहले रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर की बात की जाएगी तो हमेशा इस बात का भी जिक्र किया जाएगा कि उनकी बनाई फिल्म 'सूर्यवंशी' यहां रिलीज की पहली फिल्म थी.
रोहित ने देशभर में रिलीज के पहले दिन ही 'सूर्यवंशी' को मिल रहे दर्शकों के अच्छे प्रतिसाद पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी मेहनत और फिल्म को सबसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का इंतजार रंग लाया.
रोहित ने सालों पहले उसी जगह पर मुम्बई के एकमात्र ओपन एयर थिएटर ड्राइव इन में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' देखने के अनुभव को लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि उसी जगह पर बने देश के पहले रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर में उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' का रिलीज किया जाना उनके लिए बेहद गर्व और खुशी की बात है. देश के इस पहले रूफटॉप ड्राइव इन थिएटर की खासियत है कि यहां पर एक साथ 290 कार पार्क की जा सकेंगी, जिसमें बैठे-बैठे दर्शक फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: