Akshay Kumar Sooryavanshi: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के अगले दिन रिलीज को तैयार है. सूर्यवंशी की रिलीज से पहले रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार लगातार फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. इस बीच अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी संग अपने जय-वीरू मूवेंट की फोटो फैन्स के साथ शेयर की है.


दरअसल, अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में रोहित शेट्टी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार उनके पीछे खड़े दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने इस जय-वीरू मूवमेंट बताया है.


अक्षय कुमार ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- Our Jai-Veeru moment... इसके साथ ही उन्होंने सूर्यवंशी की रिलीज डेट बताते हुए फिल्म का प्रमोशन भी किया है. बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म सूर्यवंशी लॉकडाउन के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली पहली बड़े बजट की फिल्म है. यही वजह है कि सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की उम्मीद जताई जा रही है.




 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)





" title="" >


 


रोहित शेट्टी की ये फिल्म सिंघम की सीरिज मूवी है. जहां सिंघम और सिंघम रिटर्न में अक्षय देवगन नजर आए थे, वहीं फिल्म सीरीज के थर्ड पार्ट सिंबा में रणवीर सिंह दबंग पुलिस का किरदार निभाते दिखे थे. वहीं फिल्म की चौथी सीरीज सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय वीर सूर्यवंशी नाम के पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे. रोहित की सूर्यवंशी में अक्षय कुमार मुंबई में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को साफ करते दिखेंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो करते दिखेंगे.


वहीं फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की रोमांटिक कैमिस्ट्री काफी सालों बाद एक बार फिर से दर्शकों को देखने को मिलेगी. इससे पहले अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी वेलकम फिल्म में नजर आई थी.       


यह भी पढ़ें- Sushmita Sen Special Note: बुआ बनते ही खुशी से झूम उठी Sushmita Sen, बेबी के लिए लिखी खूबसूरत सी पोस्ट


Sushmita Sen Special Note: बुआ बनते ही खुशी से झूम उठी Sushmita Sen, बेबी के लिए लिखी खूबसूरत सी पोस्ट