कोरोना वायरस की वजह से पिछले कई महीनों से देश भर के सिनेमाघर बंद पड़े हैं. ऐसे में कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं. वहीं अब 15 अक्टूबर से एक बार फिर सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोल दिए जाएंगे. नए नियमों से अनुसार सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत लोग ही बैठ सकते हैं. एक बार फिर दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्मों को सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको उन बड़ी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जल्द ही दर्शक सिनेमाघरों में देख पाएंगे.



Sooryavanshi - डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दिखाई देंगे. साथ ही फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी कैमियो करते हुए नज़र आएंगे. ये फिल्म मार्च में रिलीज होनी थी लेकिन महामारी की वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया था. अब जल्द ही ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.



Coolie No.1 - बॉलीवुड डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जोड़ी दिखेगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं बस अब इसकी रिलीज डेट का इंतज़ार है. ये फिल्म 90 के दशक में आई सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' की रीमेक है जिसमें गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने शानदार काम किया था.



No Time To Die - इस साल भारत में रिलीज होने वाली इस हॉलीवुड फिल्म के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी. जेम्स बॉन्ड उर्फ डैनियल क्रेग (Daniel Craig) के अलावा इस फिल्म में रामी मालेक, एना डी अरामास और ली सीडॉउक्स भी अहम किरदार में दिखेंगे.



83 - कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 भी अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म की रिलीज पर भी कोविड की वजह से रोक लगा दी गई. इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी 1983 के विश्व कप की जीत पर आधारित है. इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका में दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी.