इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो मुंबई डिजीवन के रेलवे स्टेशन का है. इस वीडियो में रेलवे प्लेटफॉर्म से रेल की पटरियों पर गिरे बच्चे को उठाने के लिए रेलवे का एक कर्मचारी ने रेल की पटरी पर दौड़ कर उसे बचाता है. ये वीडियो कई लोग शेयर कर रहे हैं और इस रेलवे कर्मचारी की तारीफ कर रहे हैं.
रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो को एक्ट्रेस और बिग बॉस 8 फेम सोफी चौधरी ने भी शेयर किया है. सोफी चौधरी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. सोफी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बच्चे की जान वाले शख्स को सुपरहीरो बताया है.
सोफी ने एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो क्लिप को रीट्वीट करते हुए लिखा,"क्योंकि असली सुपरहीरोज का अस्तित्व है.... हिम्मत, दयालुता और निस्वार्थता से भरा." इसके साथ ही उन्होंने तालियों वाले और हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं. उन्होंने हैशटैग के साथ मयूर शेलखे भी लिखा.
यहां देखिए सोफी चौधरी का ट्वीट-
संतुलन बिगड़ने से गिरा बच्चा
दरअसल, बच्चे की जान वाले वाले रेलकर्मी का नाम मयूर शेलखे है. मयूर शेलखे के इस काम की सोफी ने काफी सराहना की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी मां के साथ मुंबई डिवीजन के एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चल रहे होते हैं. तभी बच्चे का संतुलन बिगड़ता है और वह पटरी से गिर जाता है.
ऐसे बचाया
ये देखकर उसकी मां डर जाती हैं. वह तभी पीछे से एक ट्रेन आती हुई दिखाई देती है. उसकी मां और ज्यादा डर जाती हैं. तभी मयूर रेलवे ट्रैक पर भागते हुए उस बच्चे को उठाकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाते हैं. कुछ ही सेकंड में ट्रेन वहां से गुजर जाती है.
ये भी पढ़ें-
टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता की मौत, वीडियो शेयर कर फैन्स ने दी श्रद्धांजलि
हरभजन सिंह के साथ क्यों रिश्ता छिपा रही थीं गीता बसरा, दूसरी प्रेग्नेंसी पर कही ये बात