दिग्गज बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह कई बीमारियों से ग्रसित थे और लगभग डेढ़ महीने से बीमार चल रहे थे और एक अस्पताल में भर्ती थे. आज दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली. सोमित्र पिछले कई दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. वह अक्टूबर की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. 5 अक्टूबर को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.


सौमित्र चटर्जी के निधन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप झाखड़, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एक्ट्रेस पायल घोष और स्वास्तिका मुखर्जी समेत कई सेलेब्स ने संवेदनाएं व्यक्त की है. राज्यपाल जगदीप जाखड़ ने लिखा,"दिग्गज एक्टर सौमित्र चटर्जी के निधन पर दुख हुआ. दिल से संवेदनाएं. वह भारत के पहले फिल्मी शख्सियत हैं जिन्हें एक्टिंग के लिए फ्रांस का सर्वोच्च अवार्ड ऑर्डरे देस आर्ट्स एत देस लेटर्स  से सम्मानित किया गया. वह दादा साहेब फाल्के अवार्ड विजेता भी थे. "


यहां देखिए जगदीप जाखड़ का संवेदना भरा ट्वीट-


Deeply grieved at the passing of veteran actor Soumitra Chattopadhyay. Heartfelt condolences. A void difficult to fill.

He was first Indian film personality conferred with Ordre des Arts et des Lettres France's highest award for artists; also winner of Dadasaheb Phalke Award.

हेमंत सोरेन ने जताया दुख

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जताई. उन्होंने लिखा,"सौमित्र चटर्जी के परिवार के सदस्यों और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं. बंगाल के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक सत्यजीत रे के मास्टरपीस 'अपू' के भारत सिनेमा में योगदान देने के लिए धन्यवाद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."


यहां देखिए हेमंत सोरेन का ट्वीट-




एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने  सौमित्र चटर्जी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. स्वास्तिका ने लिखा,"यह साल सबकुछ लेकर जाएगा. पैरेंट्स, लीजेंड, चाइल्डहूड, नोस्टाल्जिया. यह सब कुछ ले गया. बेहरम साल."


यहां दे खिए स्वास्तिका मुखर्जी का ट्वीट-





पायल घोष ने जताया दुख


एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट दुख जताया है. उन्होंने ट्वीटमें लिखा,"एक आइकोनिक युग का अंत हुआ. बंगाली फिल्म इंडस्ट्रीने अपने महान लेजेंड को खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."


यहां देखिए पायल घोष का ट्वीट-





ममता बनर्जी ने जताया दुख-

प. बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"फेलुदा अब नहीं रहे. 'अपु' ने अलविदा कह दिया. विदाई सौमित्र (दा) चटर्जी. वह अपनी लाइफटाइम में लीजेंड रह चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय, भारतीय और बंगाली सिनेमा ने एक महान कलाकार को खो दिया. हम उनको याद करेंगे. बंगाल की फिल्मी दुनिया अनाथ हो गई."

ये भी पढ़ें-


Soumitra Chatterjee Death: दिग्गज कलाकार सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन, ममता बनर्जी ने जताया दुख


प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ लंदन में मनाई दिवाली, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर