Sourav Ganguly ने अपनी बायोपिक फिल्म को किया कंफर्म, Ranbir Kapoor निभा सकते हैं दादा का किरदार
Sourav Ganguly Biopic Film: सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में अपनी बायोपिक के लिए हामी भरी है और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बड़े पर्दे पर उनकी भूमिका रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निभाएंगे.
![Sourav Ganguly ने अपनी बायोपिक फिल्म को किया कंफर्म, Ranbir Kapoor निभा सकते हैं दादा का किरदार Sourav Ganguly Confirms A Biopic Based On His Life Sourav Ganguly ने अपनी बायोपिक फिल्म को किया कंफर्म, Ranbir Kapoor निभा सकते हैं दादा का किरदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/9b04d67684d6a97e404a763f595e7047_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sourav Ganguly Biopic Film: एक और क्रिकेटर पर एक और बायोपिक आने वाली है. जी हां, आपने आप सही पढ़ रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर एक बायोपिक बन रही है. हाल ही दिए एक इंटरव्यू में गांगुली ने कंफर्म किया है कि उन पर बायोपिक बनेगी. लेकिन आप ये सोच रहे होंगे की उनकी भूमिका बड़े पर्दे पर कौन निभाते हुए नज़र आएंगे. खैर, ऐसा कहा जाता है कि सौरव को ऐसा लगता है कि रणबीर कपूर (Ranbi Kapoor) उनकी भूमिका बड़े पर्दे पर निभाते हुए अच्छे दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
दिए गए एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने इस खबर की पुष्टि की क्योंकि उन्हें ये कहते हुए सुना गया था, ‘हां, मैं बायोपिक के लिए सहमत हो गया हूं. मेरी ये फिल्म हिंदी में होगी लेकिन अभी निर्देशक के नाम का खुलासा करना संभव नहीं है. सब कुछ फाइनल होने में अभी और वक्त लगेगा.' दिलचस्प बात ये है कि रणबीर के अलावा दो और कलाकार भी मुख्य भूमिका निभाने की रेस में में हैं. इससे पहले अपनी बायोपिक के बारे में बात करते हुए नेहा धूपिया ने सुझाव दिया था कि अभिनेता ऋतिक रोशन पर्दे पर सौरव गांगुली की भूमिका निभाने के लिए सबसे अच्छे विकल्प होंगे.
View this post on Instagram
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एक बड़ा बैनर फिल्म का निर्माण करेगा और बजट की बात करे तो इस फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ रुपये होगा. अभी तक हमने एमएस धोनी की बायोपिक देखी है जो सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में धोनी का किरदार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की भी एक बायोपिक थी जिसमें इमरान हाशमी ने अभिनय किया था. इसी बीच महान क्रिकेटर कपिल देव पर भी एक बायोपिक है, जिसका नाम '83' है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं. इस फिल्म को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)