सिंघम गर्ल Kajal Aggarwal को है ये बीमारी, अब किया खुलासा और कहा- शर्म जैसा कुछ नहीं
अजय देवगन के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आ चुकी अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर करते हुए अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है.
![सिंघम गर्ल Kajal Aggarwal को है ये बीमारी, अब किया खुलासा और कहा- शर्म जैसा कुछ नहीं South actress Kajal Aggarwal revealed her illness says there is nothing like shame in this सिंघम गर्ल Kajal Aggarwal को है ये बीमारी, अब किया खुलासा और कहा- शर्म जैसा कुछ नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11175154/kajal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंघम फिल्म में अजय देवगन के साथ नज़र आ चुकी अभिनेत्री काजल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी निजी जिंदगी के बारे में वो अपने फैंस के साथ खुल कर बात करते कई बार देखी गई हैं. काजल ने इस बार अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर करते हुए अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया.
काजल ने एक फोटो को शेयर करते हुए बताया कि उन्हें अस्थमा है. उन्होंने बताया कि इन्हेलर उनकी जिंदगी का एक हिस्सा है. साथ उन्होंने सभी अपने फैंस को इन्हेलर के महत्व के बारें में बताया. उन्होंने कहा कि इन्हेलर का इस्तेमाल करने से आप ना घबराए और ना शर्माए. ये हमारी जरूरत है. काजल के फैंस उनका ये पोस्ट देख थोड़े भावुक भी हुए तो कुछ उनसे काफी प्रभावित भी हुए.
View this post on Instagram
उन्होंने बताया कि उन्हें पांच साल की उम्र में पता चला था कि कि उन्हें ब्रोन्कियल अस्थमा की दिक्कत है. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें हर पसंदीदा चीज खाने से मना कर दिया गया था. वो वक्त मेरे लिए मुश्किल भरा था लेकिन धीरे-धीरे मेरे लिए ये सब आसान हो गया.
इन्हेलर का महत्व बताते हुए उन्होंने अपने फैंस को बताया कि मैंने इसके इस्तेमाल से खुद बदलाव महसूस किया है. मुझे काफी आराम मिला है. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करूंगी कि इन्हेलर का बारे में लोगों को जागरूक करें. वहीं, काजल के फैंस ने उनके इस पोस्ट को बहुत पसंद किया.
यह भी पढ़ें.
एक्ट्रेस Anita Hassanandani बनी मां, पति Rohit Reddy ने फैंस को दी बेटा होने की खुशखबरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)