Nisha Noor Tragic Life: तमिल एक्ट्रेस निशा नूर कभी लीड एक्ट्रेस नहीं रहीं लेकिन फिर भी उनके चाहने वाले किसी बड़ी एक्ट्रेस जितने ही थे. मां ने पति को छोड़ दिया तो ये फिल्मों में आ सकीं, लेकिन यहां इनकी जिंदगी बद से बदतर होती चली गई. इंडस्ट्री में रहते हुए इन्होंने कास्टिंग काउच झेला और तब भी काम मिलना बंद हो गया तो ये देह व्यापार की राह पर चल पड़ीं. फ़िल्में छोड़ने के बाद इनकी जिंदगी इतनी दर्दनाक हो गई कि भीख मांगने तक की नौबत आ गई.


आखिरी दिनों में अपने ही शहर में दरगाह के बाहर भीख मांगती पाई गईं, शरीर में कीड़े पड़ चुके थे और शरीर एड्स का शिकार हो चुका था. निशा नूर का जन्म 18 सितंबर 1962 को तमिलनाडु के नागपट्टिनम के पास नागूर में हुआ था. फिल्म में इनका लीड रोल नहीं होता था, लेकिन फिर भी इनकी खूबसूरती लोगों की नजर में चढ़ गई. इन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. निशा ने 1980 की फिल्म मंगला नायागी से तमिल फिल्मों में कदम रखा. 1980 से एक्टिंग करियर शुरू कर 1995 तक निशा ने करीब 12 तमिल और 5 मलयालम फिल्मों में काम किया.




उनकी एक नजर पाने के लिए चाहने वाले भीड़ लगाया करते थे, लेकिन ये फेम ज्यादा दिनों तक नहीं टिका. 1981 की फिल्म टिक टिक टिक उनके करियर की पहली हिट फिल्म बनी. 1992 आते-आते निशा नूर को काम मिलना लगभग बंद हो गया. आर्थिक तंगी के चलते प्रॉस्टिट्यूशन की अंधी गली में पहुंचीं जब फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया तो पैसे कमाने के लिए इन्हें एक प्रोड्यूसर ने प्रॉस्टिट्यूशन में जाने की सलाह दी. निशा गुमनामी में रहते हुए एक प्रॉस्टिट्यूट बन चुकी थीं लेकिन एक समय ऐसा आया कि उन्हें भीख मांगकर अपना गुजारा करने को मजबूर होना पड़ा. साल 2007, शहर नागूर, तमिलनाड़ु. दरगाह से गुजरते हुए निशा के सौतेले भाई सहूर की नजर बाहर बैठी एक लावारिस महिला पर पड़ी.




उसके शरीर में फटे-पुराने कपड़े थे लेकिन चेहरा कुछ जाना-पहचाना लग रहा था. सहूर ने पास जाकर देखा, तो कंकाल सा शरीर देखकर हैरान रह गया. और करीब गया तो देखा कि शरीर पर कीड़े रेंग रहे हैं. निशा को लेकर भाई NGO लेकर गया और वहां छोड़कर कभी वापस नहीं लौटा. NGO की मदद से इन्हें नागापट्टिनम के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें चेन्नई के एड्स सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया. कुछ दिनों बाद ही निशा की मौत की खबर मिली लेकिन घरवाले शव लेने तक नहीं आए और NGO ने निशा का क्रियाक्रम किया.