Priyamani: विद्या बालन की कजिन हैं प्रियामणि, साउथ सिनेमा ही नहीं, बॉलीवुड में भी बना ली अपनी पहचान
Priyamani Life Facts: प्रियामणि ने महज 18 साल की उम्र में ही 2003 में आई तेलुगु फिल्म एवारे अटागाडू से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Priyamani Birthday: आज साउथ फिल्मों की सुपरस्टार और द फैमिली मैन (The Family Man) फेम प्रियामणि (Priyamani) अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म 4 जून 1984 को बैंगलोर में हुआ था. प्रियामणि साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी खुद को स्थापित कर चुकी हैं. उन्हें फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक गाने वन टू थ्री फॉर में परफॉर्म करते देखा गया था. प्रियामणि को हिंदी बेल्ट में पहचान दिलाई वेब सीरीज ने.
उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरिज द फैमिली मैन-1 (The Family Man 1) और द फैमिली मैन 2 में बेहतरीन अदाकारी की है. इसमें उन्हें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पत्नी के रोल में खूब सराहा गया. साथ ही वो वेब सीरिज हिज स्टोरी में भी नजर आईं थीं.
आपको बता दें कि प्रियामणि ने महज 18 साल की उम्र में ही 2003 में आई तेलुगु फिल्म एवारे अटागाडू से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अबतक 61 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. प्रियामणि के शुरुआती दिनों की बात करें तो वह स्कूलिंग के दौरान सिल्क साड़ियों के लिए मॉडलिंग करने लगीं थीं.
कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की कजिन हैं लेकिन विद्या और प्रिया की फैमिली टच में नहीं रहतीं जिस वजह से कभी दोनों की मुलाकात नहीं हुई. प्रियामणि को 6 भाषाएं आती हैं. साथ ही वो साउथ के कई डांस शो में जज के तौर पर नजर आती हैं. प्रियामणि को बेहतरीन एक्टिंग के लिए 2006 में बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग