साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी लुक के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. रश्मिका के फैन्स उन्हें हिंदी फिल्मों में भी देखना चाहते हैं. रश्मिका अभी महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग कर रही थीं. हालांकि लॉकडाउन में सभी शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. रश्मिका फिल्म 'गुडबाय' में अमिताभ और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा रश्मिका अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं.


रश्मिक मंदाना इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के हर सवाल का जवाब देती है. पिछले महीने एक लाइव सेशन के दौरान उनसे फैन्स ने IPL की पसंदीदा टीम के बारे में पूछा था. अप्रैल के महीने में वैसे भी आईपीएल को लेकर फैन्स बहुत क्रेजी थे तो रश्मिका ने भी इस सवाल से बचने के बजाय अपनी प्रतिक्रिया दी. रश्मिका ने कहा कि इस बार कप तो हमारे पास आएगा यानी बैंगलुरु ही कप आएगा. ऐसे में रश्मिका ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर का समर्थन किया था.






अब एक और लाइव सेशन के दौरान फैन्स ने रश्मिका से उनका पसंदीदा क्रिकेटर प्लेयर के बारे में पूछ लिया. रश्मिका ने एक बार फिर इस पर प्रतिक्रिया दी. रश्मिका के बारे में सभी फैन्स को उम्मीद थी कि वह विराट कोहली का नाम लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने अपना पसंदीदा खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'धोनी की विकेट कीपिंग, बैटिंग, कप्तानी... इसके मतलब है कि वह जीतेंगे... वह मास्टर क्लास प्लेयर हैं. धोनी मेरे हीरो हैं.'


रश्मिका हाल ही में एक तमिल फिल्म में नजर आएंगी. रश्मिका के फैन्स उनके फ्यूचर हसबैंड के बारे में भी जानना चाहते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे यही सवाल पूछ भी लिया गया तो उन्होंने कहा कि वह तमिल लड़के से शादी करना चाहती हैं. इस सवाल को सुनकर उनके फैन्स क्रेजी हो गए हैं और उनकी प्रतिक्रिया लगातार इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है.


ये भी पढ़ें-


रेखा के रुप में नज़र आईं Geeta Kapoor, मांग में लगे सिंदूर के पीछे के बताई पूरी कहानी


पत्नी रुचिका की प्रेग्नेंसी पर Shaheer Sheikh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस बारे में बात ना ही करें तो ठीक...