Samantha और Naga Chaitanya की राहें हुईं जुदा, शादी के चार साल बाद अलग होने का किया एलान
Samantha Akkineni announce Divorce with Naga Chaitanya: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने तलाक का फैसला कर लिया है.

Samantha Akkineni announce Divorce with Naga Chaitanya: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) पिछले काफी दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इस खबर के बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि तलाक तक बाद पहुंच गई. वहीं, अब सामंथा ने खुद इन खबरों पर मोहर लगा दी है. अभी हाल ही में सामंथा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने तलाक को लेकर फैंस को जानकारी दी है. दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है.
View this post on Instagram
Samantha Akkineni Post: आपको बता दें कि सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए. बहुत सोचने के बाद मैनें और चैतन्य ने अलग होने का फैसला लिया है. हमने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया है. हम बहुत लकी हैं कि हम दस सालों से ज्यादा समय से दोस्त हैं जो हम दोनों के रिलेशनशिप का आधार थी. हमारे बीच दोस्ती हमेशा रहेगी.'
Samantha Akkineni Instagram Post: इतना ही नहीं, सामंथा ने ये भी लिखा, 'हम अपने फैंस, शुभचिंतक और मीडिया से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारे इस मुश्किल वक्त में आप सभी लोग हमारा सपोर्ट करें और हमे दोनों को आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें. आपके सभी के सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया.'
यह भी पढ़ेंः
भाई Vicky Kaushal से तुलना पर बोले Sunny Kaushal, ' हमारी जर्नी अलग-अलग है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

