Samantha Interview: ओटीटी वेबसीरीज फैमिली मैन 2 (Family Man 2) में ग्रे केरेक्टर निभाने के बाद सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का जो अवतार 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) फिल्म के आइटम सॉन्ग में देखने को मिला, उससे साबित हो गया है कि उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं हैं. अदाकारी के मामले में वो किसी भी किरदार को शानदार तरीके से निभा सकती हैं. साउथ फिल्मों में जलवा दिखाने के बाद एक्ट्रेस अब बॉलीवुड की ओर रुख करने जा रही हैं. हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सामंथा ने ओटीटी (Samantha In Family Man 2) और बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात की. 


इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि मैंने कभी ये भी नहीं सोचा था कि मैं कोई वेबसीरीज करूंगीं. मैंने ये की और मैं इसे सीख रही हूं कि कभी भी किसी चीज के लिए कभी न नहीं कहना चाहिए. मुझे लगता है कि 'फैमिली मैन 2' (Family Man 2 Cast) करने के बाद मुझे नई चुनौतियों स्वीकार करने का आत्मविश्वास बढ़ गया है. वहीं जब उनसे बॉलीवुड से दूरी को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि मैं पहले साउथ में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थी. पिछले दो साल में मुझे अपने काम पर भरोसा हुआ है. अब मुझमें नई चुनौतियों को स्वीकार करने की हिम्मत आ गई है. 



सामंथा के करियर में ओटीटी सीरीज फैमिली मैन 2 (Family Man 2 Cast) एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. उनके काम को काफी तारीफें मिलीं. सामंथा (Samantha Role) ने कहा कि मैं जानती हूं कि मुझे राजी जैसे डार्क और लेयर्ड रोल फिल्मों में मिलना मुश्किल था. मुझे ऐसा मौका कभी नहीं मिला था. ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से मुझे ये जोखिम भरा, अद्वितीय, एक दम अलग, दिलचस्प रोल मिल पाया. मुझे लगता है कि ओटीटी ने एक्टर्स को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए मैदान दिया है. जो पहले टाइपकास्ट रहते थे. मैं हर फिल्म में क्यूट गर्ल का किरदार निभाते-निभाते थक गई थी और अब मुझे लगता है कि मैं ये और नहीं कर सकती. मेरे जैसे एक्टर्स को अलग मौका मिले तो और भी बहुत कुछ किया जा सकता है.