फिल्मों में आने से पहले इस टीवी चैनल के शो में काम कर चुकी हैं तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हमेशा ही अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को एंटरटेन किया है. उन्होंने 'गेम ओवर', 'पिंक' और 'बदला' जैसी शानदार फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हमेशा ही अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को एंटरटेन किया है. उन्होंने 'गेम ओवर', 'पिंक' और 'बदला' जैसी शानदार फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वहीं फिल्मों में अपनी एक्टिंग के अलावा तापसी को उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है. तापसी अपने हर पक्ष को बिना डरे लोगों के सामने रखती हैं और यही वजह से कि फैंस उनसे इतना प्यार करते हैं.
स्कूल के दिनों में तापसी पढ़ने में काफी अच्छी थीं, साथ ही स्पोर्ट्स और डांस में भी वो काफी एक्टिव रहती थीं, कुल मिलाकर तापसी एक ऑलराउंडर लड़की थीं. हालांकि, उन्होंने खुद नहीं सोचा था कि वो फिल्मों में इतना अच्छा मुकाम हासिल कर लेंगी, इसीलिए उन्होंने स्कूलिंग के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर लगभग छह महीने तक नौकरी भी की थी.
नौकरी करते-करते तापसी ने ''चैनल वी' पर आने वाले टैलेंट शो 'गेट गॉर्जियस' के लिए ऑडिशन दिया और उसमें उनका सेलेक्शन भी हो गया, इस तरह उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद तापसी ने डॉबर, कोका कोला, मोटोरोला, पैंटालून, एयरटेल जैसे कई ब्रॉन्ड के लिए विज्ञापनों में काम किया.
विज्ञापनों के बाद तापसी पन्नू ने साल 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की. फिर 3 साल बाद यानि साल 2013 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया, जिसके बाद तापसी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज तापसी की झोली में कई शानदार फिल्में हैं जिनमें 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट', ''लूप लपेटा' जैसे नाम शामिल हैं.