साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्में, गजब ये है कि इसमें कुछ फ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं!
Highest Grosser Tamil Movies of 2024: साल 2024 में साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इस साउथ इंडस्ट्री में भी तमिल सिनेमा की बात करें तो क्या आप जानते हैं कि किन फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की
Highest Grosser Tamil Movies of 2024: जब हम बॉलीवुड वर्सेज साउथ की बात करते हैं तो साउथ में तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में बनी फिल्मों को भी शामिल कर लेते हैं. जबकि साउथ में भी इन अलग-अलग भाषाओं पर बनने वाली फिल्मों से जुड़ी अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज फलफूल रही हैं.
हालांकि, इस साल हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ की कई फिल्मों ने बढ़िया कलेक्शन किया है. लेकिन साउथ में भी तेलुगु सिनेमा ने ज्यादा अच्छा बिजनेस दिया है. इसके उलट तमिल सिनेमा इस साल कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाया है. जबकि इनमें से कुछ फिल्मों में बड़े स्टार्स की मौजूदगी भी थी.
चलिए जानते हैं कि किन तमिल फिल्मों ने इस साल सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली लिस्ट में खुद को शामिल किया है.
2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्में
थलापति विजय की फिल्म गोट: द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को ने 250 करोड़ से ऊपर की कमाई की और तमिल में सबसे बड़ी हिट बन गई. फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस में कमाल का धमाल मचाया था.
अमरन: इस लिस्ट में दूसरा नाम राजकुमार पेरियासामी की फिल्म अमरन का है. मेजर मुकुंद वरदराजन और उनकी पत्नी सिंधु के जीवन पर आधारित ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा बस छूने ही वाली है.
ये फिल्म थलापित विजय की फिल्म गोट जैसा ही कमाल कर रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो जहां गोट ने तीसरे हफ्ते 18 करोड़ कमाए थे तो वहीं अमरन की कमाई लगभग इसीके बराबर है. अमरन के लिए एक अच्छी बात ये भी है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में पूरी तरह से कंपटीशन फ्री है.
वजह है सूर्या की कंगुवा जिसने रिलीज होते ही 24 करोड़ की बंपर ओपनिंग लेने के बाद पहले ही वीकेंड 50 करोड़ पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया. अब 5 दिसंबर को पुष्पा की रिलीज के पहले तक अमरन अकेले ऑडियंस के सामने अच्छे विकल्प के तौर पर है.
वेट्टैयन: इस लिस्ट में तीसरा नाम रजनीकांत की वेट्टैयन का है. फिल्म में करीब 32 साल बाद दो बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक साथ आए. फिल्म ने ओपनिंग भी ठीकठाक ली और कमाई भी करीब 150 करोड़ के आसपास कर ली. हालांकि, फिल्म को जेलर जैसी सफलता नहीं मिली.
रायन: इस लिस्ट में चौथा नंबर धनुष की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म रायन का है. जिसने 95 करोड़ के आसपास की कमाई की और अपना बजट निकालकर सफल हो गई.
इंडियन 2: इस लिस्ट में पांचवां नंबर कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का रहा. फिल्म ने 81 करोड़ रुपये कमाने में सफल तो हो पाई, लेकिन फिल्म असफल फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म को कमाल की ओपनिंग इस वजह से मिली क्योंकि ये फिल्म कमल हासन की 1996 की ब्लॉकबस्टर इंडियन की सीक्वल थी. लेकिन बजट ज्यादा होने की वजह से ये डिजास्टर साबित हुई.
और पढ़ें: सलमान खान-टाइगर श्रॉफ नहीं, 2025 में सबसे ज्यादा एक्शन फिल्में देगा ये शख्स