69th National Film Awards: बीते दिन 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की गई थी. देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्करों में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 में इस बार साउथ सिनेमा का परचम बुलंद रहा. बेस्ट एक्टर के साथ ही कई कैटेगिरिज में तेलुगू सिनेमा ने अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. चलिए जानते हैं साउथ सिनेमा ने कितने और किस कैटेगिरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं.


तेलुगू सिनेमा ने जीते सबसे ज्यादा नेशनल फिल्म अवॉर्ड  
2021 में सर्टिफाइड फिल्मों के लिए गुरुवार शाम को घोषित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में तेलुगु सिनेमा ने बड़ी जीत हासिल की. ​​एस.एस. राजामौली की एपिक फिल्म ‘आरआरआर’ को मार्च 2022 में दुनिया भर में रिलीज़ होने से पहले दिसंबर 2021 में सर्टिफाइड किया गया था. वहीं निर्देशक सुकुमार की ‘पुष्पा - द राइज़’ ने तेलुगु फिल्मों को 10 पुरस्कार दिलाने में लीडिंग रोल प्ले किया है.



  • ‘पुष्पा - द राइज़’ में अपनी शानदार भूमिका के लिए अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर मेल का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया

  • डेब्यू डायरेक्टर बुची बाबू सना की उप्पेना को तेलुगु भाषा में बेस्ट फीचर फिल्म घोषित किया गया.

  • तेलुगु राइटर पुरूषोत्तम चार्युलु ने बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ज जीता.

  • संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए आरआरआर को बेस्ट फीचर फिल्म घोषित किया गया और इस फिल्म ने कई कैटेगिरी में पुरस्कार जीता. इनमें एक्शन कोरियोग्राफी (किंग सोलोमन), डांस कोरियोग्राफी ('नाटू नाटू' के लिए प्रेम रक्षित), स्पेशल इफेक्ट्स (वी. श्रीनिवास मोहन), बैकग्राउंड स्कोर (एम.एम. कीरावनी) और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर  ('कोमुराम भीमुडो' के लिए काला भैरव)

  • म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने ‘पुष्पा-द राइज के लिए बेस्ट म्यूजिक का पुरस्कार जीता है.

  • चंद्रबोस ने फिल्म कोंडा पोलम के गीत 'धम धमा धम' के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड अपने नाम किया है


तेलुगु सिनेमा साल 2018 में भी जीते थे छ नेशनल फिल्म अवॉर्ड
बता दे कि पिछली बार तेलुगु सिनेमा ने 2018 में सर्टिफाइल फिल्मों के लिए 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में जीत का परचम लहराया था. उस समय तेलुगु सिनेमा ने छह पुरस्कार जीते थे, जिसमें बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस (महानती के लिए कीर्ति सुरेश ने अवॉर्ड अपने नाम किया था. इससे पहले डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली - द बिगिनिंग’ ने 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता था. इसी के साथ ये फिल्म अवॉर्ड जीतने वाली पहली तेलुगु फिल्म बन गई थी. इसके दो साल बाद 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में, बाहुबली- द कन्क्लूजन ने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म का पुरस्कार जीता था.


ये भी पढ़ें: National Film Awards 2023 Complete Winners List: अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट और कृति सैनन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां है पूरी लिस्ट